कोण्डागांव

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का 9वां प्रांतीय सम्मेलन
13-Jan-2026 10:09 PM
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का 9वां प्रांतीय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का वार्षिक नवां प्रांतीय सम्मेलन 10 एवं 11 जनवरी को बिलासपुर स्थित सिम्स सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, आयोजन समिति अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक तथा राजभाषा आयोग की सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार की उपस्थिति में हुआ।

दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 500 से अधिक साहित्यकारों ने भाग लिया। कोंडागांव जिले से व्याख्याता बृजेश कुमार तिवारी एवं परियोजना अधिकारी मनीष कुमार मेश्राम ने सम्मेलन में सहभागिता करते हुए काव्य पाठ प्रस्तुत किया।

सम्मेलन के दौरान साहित्यकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग रखी गई। वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपने वक्तव्यों में छत्तीसगढ़ी भाषा की प्रासंगिकता और उपयोगिता पर विचार व्यक्त किए।

सम्मेलन में विभिन्न व्याख्यान सत्र आयोजित किए गए, जिनमें छत्तीसगढ़ी और अन्य भाषाओं-बोलियों के आपसी संबंध, गद्य साहित्य में छत्तीसगढ़ी का प्रयोग, प्रशासनिक भाषा के रूप में छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़ी काव्य में छंदों का उपयोग जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में डॉ. परदेशीराम वर्मा, मीर अली मीर, विनोद वर्मा, अरुण कुमार निगम, काशीपुरी कुंदन, रुद्र नारायण पाणिग्राही, प्रदीप पांडेय, बृजेश तिवारी, चमेली नेताम सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्यकार उपस्थित रहे।

सम्मेलन के अंतर्गत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।


अन्य पोस्ट