कोण्डागांव
कोण्डागांव, 13 जनवरी। ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के सरस्वती शिशु मंदिर बड़ेकनेरा में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के सभापति एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेश मानिकपुरी ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में उपस्थित छात्र-छात्राओं का पूजन कर शोभायात्रा निकाली।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन तथा उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर आधारित पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बड़ेकनेरा शंकर लाल पांडे , एवं समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे।


