कोण्डागांव

202 वन प्रबंधन समितियों की बैठक
09-Jan-2026 9:52 PM
202 वन प्रबंधन समितियों की बैठक

कोण्डागांव, 9 जनवरी। मंगलवार को वनमण्डल कोण्डागाँव अंतर्गत 202 वन प्रबंधन समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समितियों के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लाभांश राशि, अग्नि सुरक्षा, वनों की सुरक्षा, कूप विदोहन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं सुझाव दिया गया। साथ ही अवैध कटाई, अतिक्रमण के रोकथाम के संबंध में में भी चर्चा हुई।

बैठक में वन एवं वन्यजीव की घटनाओं को रोकने संबंधी आवश्यक उपायों, वनों को आग से बचाने, अवैध कटाई, अतिक्रमण के रोकथाम, वन संपदा का संरक्षण, लाभांश राशि का उपयोग विकास कार्यों में करने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा वन एवं वन्यजीव की सुरक्षा तथा स्थानीय लोगों को वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर एक स्वर में सहमति व्यक्त की गई। साथ ही यह अपील की गई कि वनों की सुरक्षा, अवैध कटाई, अतिक्रमण को किसी भी हालत में नहीं होने देना हैं।

वन हमारे जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है। आने वाली पीढ़ी के लिए वनों को बचाकर रखना है ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ों को ऑक्सीजन, वन संपदा का लाभ मिलता रहे। वन प्रबंधन समिति को मजबूत बनाने तथा समिति के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया ताकि वन प्रबंधन समिति के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार एवं वन संसाधनों का लाभ दिलाया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वनों को आग से बचाने, अवैध कटाई, अतिक्रमण को रोकने हेतु दृढ़ संकल्प लिया गया।


अन्य पोस्ट