कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 जनवरी। थाना पुंगरपाल, जिला कोंडागांव के तत्वावधान में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ग्राम कुदुर (डोंगरीगुड़ापारा) में 9 से 10 जनवरी तक दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह आयोजन पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चंद्रा (आईपीएस) के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मर्दापाल सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन का उद्देश्य पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी संवाद एवं सहयोग को बढ़ावा देना बताया गया।
प्रतियोगिता में थाना पुंगरपाल क्षेत्र के ग्राम पुंगरपाल, कुदुर, गुमियापाल कुदुर, उहपाल कुदुर, तुमड़ीवाल, छोटे हांदापाल, एहकली, मटवाल, हाई स्कूल मटवाल एवं पदनार के ग्रामीण और नवयुवक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों एवं उपस्थित ग्रामीणों के लिए पुलिस विभाग की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई।
दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 10 जनवरी को हुआ। फाइनल मुकाबला ग्राम पुंगरपाल एवं ग्राम मटवाल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें प्रथम स्थान ग्राम पुंगरपाल, द्वितीय स्थान ग्राम मटवाल तथा तृतीय स्थान ग्राम कुदुर की टीम को प्राप्त हुआ।
फाइनल मैच के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा उपस्थित रहे। मैच के उपरांत विजेता टीम को 5000 रुपये नकद, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 3000 रुपये नकद एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 2000 रुपये नगद के साथ शील्ड प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सभी टीमों के खिलाडिय़ों को अपर और जर्सी प्रदान की गई तथा प्रत्येक टीम को बॉलीबॉल एवं नेट वितरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रा ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति के विषय में जानकारी साझा की। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया तथा पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ भोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मर्दापाल सतीश भार्गव, थाना पुंगरपाल प्रभारी निरीक्षक बी.आर. ध्रुव, थाना प्रभारी मर्दापाल निरीक्षक राजकुमार सोरी, कंपनी कमांडर सुरेंद्र नागवंशी, कंपनी कमांडर राजेंद्र मरकाम, सरपंच तुमड़ीवाल सुमित्रा कश्यप, सरपंच पखनार जयंतु कोर्राम, टेकापाल मोवी कोर्राम, सरपंच मटवाल जयराम मंडावी, सरपंच कुदुर लोकनाथ कश्यप, उप सरपंच तुमड़ीवाल नीलधर कश्यप, उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने इस प्रकार के आयोजनों को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा जताई।


