कोण्डागांव

कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर पुलिस की बैठक
13-Jan-2026 12:34 PM
कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर पुलिस की बैठक

लंबित मामलों की समीक्षा, निराकरण करने निर्देश
कोंडागांव, 12 जनवरी।
जिले में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और लंबित प्रकरणों की समीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चन्द्रा की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लंबित आपराधिक मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। लंबे समय से लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाने तथा लंबित समंस और वारंट की तामिली सुनिश्चित करने को कहा गया। थाना प्रभारियों को प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई करने और फरियादियों से व्यवहार में शालीनता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध सजा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला अभियोजन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर विवेचना की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा गया। बैठक में उपस्थित अभियोजन अधिकारियों द्वारा विवेचना से संबंधित कानूनी बिंदुओं की जानकारी भी दी गई।

पुलिस और आमजन के बीच संवाद बढ़ाने के लिए थाना क्षेत्रों में चलित थाना एवं सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से साइबर अपराध, एटीएम व बैंक धोखाधड़ी तथा यातायात नियमों के पालन से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा थाना क्षेत्रों में नियमित गश्त, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित धान खरीदी चेक पोस्टों तथा त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए।

 उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 'कॉप ऑफ द मंथÓ के तहत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) फरसगांव अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी विश्रामपुरी उप निरीक्षक विनोद नेताम और आरक्षक अजरंग बघेल को सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न थाना प्रभारियों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट