कोण्डागांव
सरकारी राशन दुकानों में मनाया जा रहा चावल उत्सव
08-Jan-2026 10:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर प्रदेशभर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 2 से 9 जनवरी तक चावल उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के ग्राम जोबा, मैनपुर, चिचाड़ी, बनियागांव सहित कई गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राहियों को माह जनवरी का चावल, शक्कर एवं नमक का वितरण किया गया। साथ ही हितग्राहियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी की गई। इस अवसर पर ग्राम के प्रमुखजन, सरपंच, पंच, कोटवार, पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


