‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय दहिकोंगा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का डोंगरीपारा ग्राम पंचायत जोबा में 3 से 9 जनवरी तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजित शिविर में प्रतिदिन संस्था के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश्वर कुमेटी के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों को सामान संख्या में विभाजित कर चार ग्रुप बनाते हुए सर्वेक्षण, ध्वजारोहण, साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था के रूप में अलग-अलग कार्य विभाजन कर शिविर संचालित की जा रही है । प्रतिदिन स्वयंसेवकों के द्वारा अलग-अलग गतिविधि आयोजित कर ग्राम पंचायत जोबा में स्वच्छता, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों इत्यादि संचालित की जा रही है । इसी के तहत जल संवर्धन कार्यक्रम के तहत पंचायत में पेयजल संकट को देखते हुए संभागीय कार्यक्रम अधिकारी डी. एल.पटेल, महेंद्रकर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर एवं जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन पर विशेष कार्य योजना अंतर्गत चेक डैम बोरी बंधान का कार्य किया गया । इस निर्माण कार्य में सरपंच ग्राम पंचायत जोबा सूदरु राम कश्यप, पंच दुर्जन कश्यप एवं ग्रामवासी के सहयोग से एक नई पहल की गई ।
शिविर में प्रतिदिन स्वयंसेवकों के द्वारा प्रात: भ्रमण, योग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य शासकीय योजनाओं का सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है । प्रतिदिन संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक व एकांकी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान भी चलाई जा रही है।
शिविर संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी कमलेश्वर कुमेटी ने बताया कि इस शिविर में पुलिस विभाग के द्वारा साइबर सुरक्षा, कृषि विभाग के द्वारा नवीन तकनीकी से उत्कृष्ट कृषि कार्य, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश्वर कमेटी, संस्था के प्राचार्य टी पी जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता अमलेश बारले, व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह, योगेश्वर सिन्हा, हेमलाल देशमुख, दशरथ लाल ध्रुव, ज्योति सागर, होमेश्वरी कश्यप, सरला मानिकपुरी सहित विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सहभागिता प्रदान कर शिविर को सफल बनाने का कार्य किया जा रहा है ।