कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जून। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 नारंगी नदी पुल के पास रविवार की रात पिकअप और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए, वहीं कुछ को मामूली चोट भी आई है। घटना के बाद एनएच में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित भी हुआ। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि रविवार की रात लगभग 10.30 बजे पिकअप वाहन कुम्हार पारा की ओर से कोंडागांव की ओर आ रहा था, उसी दौरान नारंगी नदी पुल के पास एक कार से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हादसे में पिकअप सवार चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक 6 साल की नाबालिग बच्ची भी शामिल है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पिकअप में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आ रही हैं। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच में जुट गई है।