टीचर्स एसो. सहित शैक्षणिक संगठनों ने नव पदस्थ डीईओ का किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सहित कोंडागांव जिले के विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान का स्वागत किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन सहित विभिन्न शैक्षिक संगठनों के प्रांतीय, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी सहित कर्मठ सदस्यों द्वारा नव पदस्थ डीईओ का स्वागत किया ।
सभी संगठनों एवं डीईओ के मध्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नवीन शिक्षा नीति के तहत उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर के बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम देने संबंधित सकारात्मक चर्चा की गई ।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने सभी संगठनों से जिले में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए सहयोग करने एवं संगठन द्वारा लाए गए समस्या व सुझावों के तत्काल निराकरण के लिए अपने तरफ से आश्वस्त किया ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आपार आईडी बनाने के संदर्भ में प्रधान अध्यापक एवं सीएसी के वेतन रोकने संबधित आदेश को निरस्त करने, बढ़ते ठंड के कारण शाला संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग रखी, जिसका सभी संगठनों ने पुरजोर स्वागत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल इस संदर्भ में आदेश करने का निवेदन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को संज्ञान में लाकर तत्काल आदेश करने का भरोसा दिलाया ।
नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन जिलाध्यक्ष नीलकंठ शार्दुल, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दुल, छत्तीसगढ़ प्रदेश सयुक्त शिक्षक संघ प्रदेश पदाधिकारी शिवराज सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, छत्तीसगढ़ वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष पवन साहू, छत्तीसगढ़ राजपत्रित कर्मचारी अधिकारी जिलासचिव संजय ठाकुर सहित डीएमसी महेन्द्र नाथ पांडेय, प्रांतीय पदाधिकारी चंद्रकांत ठाकुर, डमरूधर पांडे, नरेश ठाकुर, मालती ध्रुव, शीला शार्दुल, चंद्रकिरण अवस्थी, श्रीमती कोर्राम, ज्योति टोप्पो, अशोक साहू, साधुराम मरकाम, अवध किशोर मिश्रा, लखीराम बघेल, अनुप विश्वास, सहदेव मंडावी, बृजेश तिवारी, शिवराम मंडावी, शिव तिवारी, विजय पांडे, नामदेव, रामलाल नेताम, राजेश पांडे, उग्रेश मरकाम, श्रीनिवास नायडू, बी.एस. ठाकुर, हृदय राम मंडावी, रमेश सोनपिपरे, पुरुषोत्तम दीक्षित सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।