कोण्डागांव

सभी शिक्षक अपनी जवाबदेही को समझें और शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से पढ़ाएं-डीईओ
30-Jun-2025 10:14 PM
सभी शिक्षक अपनी जवाबदेही को समझें और शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से पढ़ाएं-डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 जून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण  23 से 28जून  तक आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन बीआरसी भवन कोण्डागांव में किया गया। प्रशिक्षण का  समापन जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव भारती प्रधान, बस्तर डाइट  प्रशिक्षण प्रभारी  बेनूराम मौर्य  प्रशिक्षण के प्रभारी एवं एपीसी श्रीनिवास नायडू सर, बीआरपी अशोक कुमार साहू ब्लाक कोण्डागांव की उपस्थिति में किया गया।

यह प्रशिक्षण नवीन पाठ्य पुस्तक के मूल विचारों पर आधारित है, जो नई शिक्षा नीति के तहत और  अवधारणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिला कोण्डागांव के सभी पांचों ब्लॉक से 9-9  बीआरजी के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ,जो आगामी समय में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

 इस  अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव द्वारा अपने सम्बोधन में शिक्षकों से नई शिक्षा नीति 2020पर प्रकाश डालते हुए कहा  कि सभी शिक्षक अपनी जवाबदेही को समझें और शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से अध्यापन  कार्य कर नवीन पाठ्य पुस्तक में गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी बी आर जी एवं डी आर जी को प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक उत्साह के साथ पूर्ण करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर एपीसी श्रीनिवास नायडू ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा -शिक्षकों को अब केवल पाठ सामग्री तक सीमित न रहकर समझ विषय विश्लेषण और व्यवहारिक ज्ञान के साथ शिक्षा देने की ओर उन्मुख होना होगा।

डाइट प्राचार्य प्रभारी बी आर मौर्य ने प्रशिक्षण की रूपरेखा ,महत्व को विस्तार पूर्वक साझा किया । उन्होंने बताया किया प्रशिक्षण नींव स्तर की साक्षरता, संख्यात्मक दक्षता को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक पहल है।

शिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अजय कुमार नायक, सतीश कुमार जाटव, भारती साहू,  नीलकंठ साहू, एवं गोपीराम सेन, उपस्थित हैं ,जो विभिन्न सत्रों का सुचारु  ढंग से संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षु  शिक्षकों द्वारा सभी के जिला अधिकारियों और डी आर जी टीम के सदस्यों को भेंट देकर सम्मानित किया। सभी लोगो ने मिलकर एक पेड़ मां के नाम  कार्यक्रम में पौधा रोपण किया।

प्रशिक्षण में सभी ब्लाक के बीआरजी की सक्रिय भागीदारी रही।


अन्य पोस्ट