कोण्डागांव

तालाब किनारे की लोहे की रेलिंग पहली बारिश में ढही, हादसे का खतरा
29-Jun-2025 10:44 PM
 तालाब किनारे की लोहे की रेलिंग पहली बारिश में ढही, हादसे का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। आज दोपहर कोंडागांव नगर के राम मंदिर तालाब किनारे की लोहे की रेलिंग पहली बारिश में ढह गई, जिससे एनएच-30 में हादसे की आशंका है।

 कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित राम मंदिर तालाब में पूर्व में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य की पोल पहली बारिश में ही खुल गई। तालाब के किनारे एनएच-30 के पास लगाए गए लोहे की रेलिंग आज रविवार दोपहर 12 बजे बारिश के चलते जमींदोज हो गई। रेलिंग के गिरने से न केवल सौंदर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं, बल्कि हादसे की आशंका भी गहराने लगी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरती रेलिंग के कुछ हिस्से तालाब में जा गिरे, जिससे आसपास की संरचना को भी नुकसान पहुंचा है। सबसे बड़ी चिंता सडक़ किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर है, जो गिरती रेलिंग की चपेट में आ सकता था। यदि समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है।

स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट