कोण्डागांव

शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी बच्चों का सम्मान
27-Jun-2025 9:58 PM
शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी बच्चों का सम्मान

कोण्डागांव, 26 जून। शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ कोण्डागांव जिले में बच्चों के विद्यालयीकरण को लेकर जोरशोर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर कोण्डागांव एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय में प्रवेश दिलाने तथा पूर्व सत्र में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुन: नामांकन कराने हेतु विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन विकासखण्ड माकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में 26 जून को किया गया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जुगबती पोयाम मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष बैसाखू कोर्राम, जनपद सदस्य बिरेन्द्र प्रधान, सरपंच रूखमणी पोयाम, संजू पोयाम, संजू ग्वाल, चंदन साहू, ललित पोयाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदन गीत से की गई। इसके पश्चात नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर व कैप पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, दो जोड़ी गणवेश, कॉपी, पेन, स्कूल बैग एवं एक-एक छाता वितरित किया गया, जो मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से बच्चों को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में गत सत्र में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजू साहू एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ताहिर अहमद खान, एबीओं श्रीराम तारम एवं सखाराम वट्टी के मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ।

जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामवासियों एवं शाला विकास समिति के सहयोग से शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर विकासखण्ड के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


अन्य पोस्ट