कोण्डागांव

पुलिस ने एक और गुम इंसान ढूंढ परिजनों को सौंपा
30-Jun-2025 10:11 PM
पुलिस ने एक और गुम इंसान ढूंढ परिजनों को सौंपा

कोण्डागांव, 30 जून। ऑपरेशन तलाश अंतर्गत केशकाल पुलिस द्वारा एक और गुम इंसान दस्तयाब किया गया।

ऑपरेशन तलाश अभियान अंतर्गत पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाकर गुम इंसान की पता तलाश कर दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक और गुम इंसान को केशकाल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना केशकाल में गुम इंसान की पता तलाश कर युवती को फोन के माध्यम से संपर्क कर ग्राम डोहलापारा अडेंगा में परिजनों एवं गवाहो के समक्ष दस्तयाब कर गुम इंसान को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट