कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जून। शुक्रवार को शाला उत्सव आत्मानंद स्कूल दहिकोंगा में मनाया गया। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम का स्कूल परिवार के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि ने भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, खीर पूड़ी, मिठाई खिलाकर एवं फूल देकर स्वागत किया व गणवेश वितरण,एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण कर सरस्वती सायकल योजना के तहत 20 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए मेहनत और ईमानदारी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को अपने रुचि के क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी और कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि उसे करने का दृष्टिकोण महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने शिक्षकों के सम्मान और उनके मार्गदर्शन में पढ़ाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे अपने साथ-साथ समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं व नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तोमेन्द्र सिंग ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रामदई नाग, ग्राम सरपंच दहिकोंगा प्रेम नेताम, उप सरपंच मनोज देहारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोबाई नाग, पार्षद संतोष पात्रे,हल्बा समाज जिला अध्यक्ष लुभासिंग नाग, जनपद सदस्य मोमबत्ती बघेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कोंडागांव प्रेमसिंग नाग,व ग्राम सरपंच सुकुरपाल सायमन कश्यप, सरपंच राजागांव दसरथ नेताम, सरपंच माकड़ी गेदा बती चंदेल, सरपंच बनियागांव सकीला पोयाम, सरपंच बड़े बंजोड़ा दासराम पोयाम व अन्य ग्राम सरपंच,भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण और शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।