कोण्डागांव

रोजाना हजारों लीटर शुद्ध पेयजल बह रहा व्यर्थ, लोगों में रोष
29-Jun-2025 10:43 PM
रोजाना हजारों लीटर शुद्ध पेयजल बह रहा व्यर्थ, लोगों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। नगर के मटन मार्केट स्थित बोरवेल से टैंकर में पानी भरते समय नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। रविवार सुबह करीब 11 बजे की यह घटना स्थानीय लोगों के अनुसार रोजाना की समस्या बन चुकी है, जहां टैंकर में पानी भरते समय बोर चालू कर दिया जाता है और कर्मचारी मौके से नदारद हो जाते हैं। इसके चलते सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों लीटर शुद्ध पेयजल ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बह जाता है।

इस अव्यवस्था के कारण जहां बहुमूल्य पेयजल की बर्बादी हो रही है, वहीं शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी देरी से पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि यह गैर जिम्मेदाराना रवैया न केवल कर्मचारियों का है, बल्कि संबंधित अधिकारियों की उदासीनता भी इस समस्या को लगातार बढ़ावा दे रही है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इससे पहले 9 जून को भी नगर पालिका परिसर में इसी प्रकार की लापरवाही देखी गई थी। अब दोबारा इसी तरह की घटना का दोहराव स्पष्ट करता है कि प्रशासन जल संकट जैसे गंभीर विषय को गंभीरता से नहीं ले रहा।लोगों में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में जहां एक-एक बूंद पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं सरकारी लापरवाही के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी नालियों में बह जा रहा है।

नागरिकों ने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


अन्य पोस्ट