कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जून। कोंडागांव जिला मुख्यालय से कनेरा मार्ग पर शुक्रवार रात एक बार फिर आवारा मवेशियों की वजह से सडक़ हादसा हो गया। रात करीब 9 बजे दो युवक स्कूटी पर सवार होकर कनेरा गांव की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सडक़ पार करते समय उनकी स्कूटी सडक़ पर बैठे मवेशियों से टकरा गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सहायता पहुंचाई और सडक़ पर बैठे मवेशियों को हटाया। बताया जा रहा है कि यह मार्ग अक्सर शाम होते ही आवारा पशुओं का ठिकाना बन जाता है, जिससे राहगीरों को न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर नगर प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आवारा पशुओं की अनदेखी अब सडक़ हादसों का प्रमुख कारण बनती जा रही है, जिससे आमजन में रोष व्याप्त है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए। मवेशियों को नियंत्रित करने और सडक़ पर उनकी मौजूदगी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।