कोण्डागांव

रथयात्रा के दिन कोंडागांव कांग्रेस ने की दो नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा
27-Jun-2025 10:00 PM
रथयात्रा के दिन कोंडागांव कांग्रेस ने की दो नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा

विजय लांगड़े बने फरसगांव ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष

कमलेश ठाकुर बड़ेराजपुर ब्लॉक का जिम्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 जून। रथयात्रा के शुभ अवसर पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने दो नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमे विजय लांगड़े और कमलेश ठाकुर के नाम शामिल है।

ज्ञात हो की विजय लांगड़े लगातार फरसगांव नगर पंचायत से पार्षद बनते आ रहें हैं और राजनीती में अपनी एक अलग पहचान रख क्षेत्र में अपना वर्चश्व स्थापित कर कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहें हैं,इन्ही सब कार्यों को देख पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है वहीं कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़े राजपुर ब्लॉक से कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी कमलेश ठाकुर को सौंपी है।

कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधराम नेताम ने यह नियुक्ति आदेश जारी किया है।नियुक्ति को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जाहिर किया है सभी ने शुभकामनायें प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट