कोण्डागांव

ऑपरेशन तलाश: तमिलनाडु से 2 को पुलिस ने ढूंढा
28-Jun-2025 10:17 PM
ऑपरेशन तलाश: तमिलनाडु से 2 को पुलिस ने ढूंढा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जून। ऑपरेशन तलाश अंतर्गत केशकाल पुलिस ने 2 गुम इंसान दस्तयाब किया। गुम इंसान दस्तयाबी के लिए गठित विशेष टीम को तमिलनाडु भेजा गया था।

ऑपरेशन तलाश अभियान अंतर्गत विशेष मुहिम चलाकर गुम इंसान की पता तलाश कर दस्तयाब कर उनके परिजन के सुपुर्द किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सूचनाकर्ता की रिपोर्ट में थाना केशकाल में पंजीबद्ध 2 गुम इंसान की तलाश के लिए एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजा गया था, जिसमें गुम इंसान सुरेखा कोमरा कांकेर को तमिलनाडु के जोडगुल्ली जिला सेलम व सविता मण्डावी कोण्डागाँव को पुल्लावली जिला दिडकल (तमिलनाडु) से दस्तयाब किया गया व दस्तयाबी की सूचना उनके परिजन को दी गई है।


अन्य पोस्ट