कोण्डागांव

गम्हरी में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
29-Jun-2025 10:40 PM
गम्हरी में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

कांकेर सांसद -केशकाल विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम पंचायत गम्हरी में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में भोजराज नाग एवं नीलकंठ टेकाम शामिल हुए। शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों का मांदरी नृत्य करते हुए फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्य अतिथि के साथ सभी जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से शुरूवात किया गया। कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग के द्वारा नव शाला प्रवेशी बच्चों को फूलमाला पहनाकर, पुस्तकें एवं गणवेश का वितरण भी किया।

 शाला प्रवेश उत्सव समारोह के उद्बोधन में सांसद भोजराज नाग के द्वारा शिक्षा को लेकर बहुत उत्साहित होकर पढ़ाई में ध्यान लगाकर अध्ययन करने को कहा। शाला प्रवेश उत्सव में विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपने उद्बोधन से उपस्थित शिक्षकों को बच्चों पर विशेष ध्यान देखकर बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

शाला प्रवेश उत्सव में उन्होंने शिक्षकों को अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सिर्फ शिक्षा नहीं शिक्षा के साथ नैतिक निर्णय लेने वाली शिक्षा भी बच्चों को दी जानी चाहिए। नीलकंठ  टेकम के द्वारा हाई स्कूल में कृषि संकाय के लिए कृषि करने हेतु बोरवेल की व्यवस्था करने का एवं कन्या आश्रम गम्हरी में 100 सीट करने का भी आश्वासन दिया गया।

छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को उत्साहपूर्वक तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया और नि:शुल्क गणवेश, पाठ्य-पुस्तक, बैग, साइकिल वितरण किया गया।

इस अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, जिला अध्यक्ष सेवक नेताम, उपाध्यक्ष हीरालाल मरकाम, जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष समेत सभी इलाकों के सरपंच छात्र-छात्राओं के साथ बीईओ,  बीआरसी, संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट