कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया एवं अन्य मांगों को लेकर एक जुलाई को प्रदेश के 146 विकासखंड सहित कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, बड़ेराजपुर एवं माकड़ी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए भारी बारिश में रैली निकालकर मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, लोक शिक्षण संचालक एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन विकास खंड वार अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को सौंपा गया।
कोंडागांव विकासखंड में ऋषिदेव सिंह जिला संचालक, प्रांतीय पदाधिकारी शिवराज ठाकुर, यशवंत देवांगन, पवन साहू, ब्लॉक संचालक मन्नाराम नेताम, मदन राठौर, सुकमन नेताम एवं राजूराम दीवान, लिखेश्वर पाण्डेय बड़ेराजपुर में जिला संचालक शंकर नेताम एवं सुभऊ नेताम ब्लॉक संचालक डूमनलाल मरकाम, मानसाय मरकाम एवं केशकाल में जिला संचालक कौशल नेताम, ब्लॉक संचालक राम सिंह मरावी, अमित मंडावी देवेंद्र कुपाल के नेतृत्व में, फरसगांव में प्रांतीय पदाधिकारी रामचंद्र सोनवंशी ब्लॉक संचालक सुकूराम नेताम, महेंद्र पटेल, मिठू राम मांझी एवं महेंद्र कश्यप के नेतृत्व में, माकड़ी में जिला सहसंचालक चन्द्रकांत जैन, रामदेव कौशिक, ब्लॉक संचालक रमेश प्रधान, जयलाल पोयाम, महेंद्र नेताम एवं अमिताभ मिश्रा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांग विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त कर 2008 के सेटअप लागू करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पूर्व सेवा की गणना कर पूर्ण पेंशन का लाभ देने सहित जिला स्तरीय किए गए काउंसिलिंग में सेवा निवृत्ति होने वाले या जिनकी सेवा 02 वर्ष से कम है ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से मुक्त करने अथवा नगरीय क्षेत्र में पदस्थापना प्रदान करने, स्थानांतरण नीति व युक्तियुक्तकरण की पदस्थापना नीति में पति और पत्नी की सेवा होने के कारण पति और पत्नी को एक ही स्थान पर पदस्थापना दिए जाने का प्रावधान करते हुए पदस्थापना करने, कैंसर, हार्ट सर्जरी एवं गंभीर बीमारी से पीडि़त शिक्षक संवर्ग को स्वास्थ्य सुविधा लिए सम्मिलित रहा।