कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जून। जिला के एनएच 30 रायपुर-फरसगांव मार्ग पर एक युवक द्वारा खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना भारी पड़ गया। वायरल हो रहे इस वीडियो की जानकारी मिलते ही कोण्डागांव पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की पहचान कर उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी मुकेश जोशी तथा थाना प्रभारी फरसगांव संजय शिंदे की संयुक्त कार्रवाई में वीडियो की जांच की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त युवक पूर्व में भी इसी प्रकार के खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता रहा है, जिससे सडक़ पर अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डाला गया।
जांच के बाद आरोपी की पहचान आकाश नेताम (20) गट्टीपालना गांव के रूप में हुई। उसे थाना फरसगांव से यातायात शाखा कोण्डागांव लाया गया, जहां मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इसके पश्चात आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय द्वारा अर्थदंड अधिरोपित करते हुए आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
कोण्डागांव पुलिस ने इस घटना के माध्यम से आम जनता, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे स्टंटबाज़ी जैसे खतरनाक कृत्य से बचें और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट कर कानून का उल्लंघन न करें। यह न केवल स्वयं के लिए घातक हो सकता है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।