युक्तियुक्तकरण के नाम पर शासन पर लगाए मनमानी के आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 जून। नियमों को ताक पर रखकर ऐतिहासिक मान्यता के 200 साल से भी पुराने खट्टी के प्राथमिक शाला को 2005 में बनी कन्या शाला खट्टी के साथ युक्तियुक्तकरण के नाम पर मर्ज करने के विरोध में सोमवार को पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने खट्टी के उक्त प्राथमिक शाला में तालाबंदी कर शासन प्रशासन के तानाशाही रवैये का विरोध किया।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी ऐतिहासिक एवं ब्रिटिश जमाने की शाला है, जो वर्ष 1814 से संचालित हो रही है। उक्त स्कूल में अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने शिक्षा हासिल की है। वर्तमान में इस विद्यालय में 206 बच्चों की दर्ज संख्या है। अभी तक 4987 बच्चों के नाम दाखिल खारिज में दर्ज है। ऐसे ऐतिहासिक स्कूल को बिना ग्रामीणों से चर्चा, प्रबंध समिति की अनुमति बिना मनमानी पूर्वक शासन द्वारा इस स्कूल को बंद कर 2005 में बनी मिडिल स्कूल कन्या शाला के साथ मर्ज किया जाना क्षेत्र के ग्रामीणों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
उनका कहना है कि युक्तियुक्तकरण के नियमों के तहत अधिक दर्ज संख्या तथा ऐतिहासिक महत्व के स्कूलों को मर्ज नहीं किया जा सकता। लेकिन इस स्कूल के युक्तियुक्तकरण में इन नियमों का पालन नहीं किया गया। शासन के आदेश के विपरीत जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना जांच व परीक्षण के खट्टी प्राथमिक शाला का मनमानी पूर्वक युक्तियुक्तकरण किया है। जिसका विरोध ग्राम खट्टी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे हैं। 200 साल से अधिक पुरानी इस स्कूल में आसपास के 40 ग्रामों के बच्चे अध्ययन कर चुके हैं। इस स्कूल से क्षेत्र के ग्रामीणों की भावनाएं जुड़ी है। युक्तियुक्तकरण से आम जनता, छात्र एवं पालकों में अत्यधिक आक्रोश है। क्षेत्र के ग्रामीणों के आक्रोश व उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारे द्वारा सोमवार को यहां शासन द्वारा गलत तरीके से की गई युक्तियुक्तकरण का विरोध स्वरूप तालाबंदी किया गया।
खट्टी में तालाबंदी कर नारेबाजी करते हुए शासन के मनमानी पूर्वक कार्रवाई का विरोध पश्चात समस्त कांग्रेस जन कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें खट्टी के उक्त प्राथमिक शाला के युक्तियुक्तकरण को निरस्त कर विद्यालय को स्वतंत्र रूप से चलने की कार्रवाई के आदेश देने की मांग की गई।
तालाबंदी के अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊलाल चंद्राकर, पूर्व महामंत्री संजय शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,सेवालदल अध्यक्ष नीतेंद्र बैनर्जी, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वेलु निषाद, युकां जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, पार्षद सूरज नायक, पूर्व पार्षद बबलू हरपाल,अनुराग चंद्राकर, पूर्व सरपंच अश्रु चंद्राकर, जयश्री सोनकर, आकाश निषाद,कमलेश सोनकर, दीपक ठाकुर, युवराज साहू, सोमू चंद्राकर, रेवा राम साहू, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा,सुरेश निषाद, प्राण सिंग ध्रुव, मनहरण निषाद, रहीम खान, तुका राम ध्रुव, प्रेमलाल साहू, किसनू राम यादव,मन्नू साहू, रामकिशन साहू, लीलू साहू, मानिक राम साहू, गजेन्द्र साहू, धानूराम, नीलू साहू सहित ग्राम खट्टी के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।