‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 अक्टूबर। जिला कांग्रेसाध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल सभी 14 दावेदारों के नाम मंगलवार को पर्यवेक्षक के साथ वन टू वन चर्चा के बाद लिफाफे में बंद हो गए हैं। यह लिफाफा अब पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के साथ ही एआईसीसी दिल्ली दफ्तर में खुलेगा। जिलाध्यक्ष चयन के लिए 6 दिन चली कवायद के बीच कल अंतिम दिन वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर की दावेदारी चौंकाने वाली रही। अंतिम आवेदन उन्हीं का रहा।
एआईसीसी द्वारा जिलाध्यक्ष चयन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक का कल महासमुंद जिले में चयन की दृष्टि से अंतिम दिन था। कल सर्किट हाउस में उन्होंने पिछले 5 दिनों में मिले दावेदारों से बंद कमरे में वन टू वन चर्चा कर उनकी नब्ज टटोली। उन्होंने जिले में संगठन की मजबूती,े लोक सभा व विधान सभा चुनाव में पिछडऩे के कारण, अजा,जजा वर्ग, ओबीसी और सामान्य वर्ग में पकड़ और मजबूत करने के लिए दावेदारों के विचार जाने।
इसके अलावा अब तक उन्होंने संगठन में कौन-कौन सी जिम्मेदारी सम्हाली, कौन-कौन से विषयों पर भी उनसे बात की। महासमुंद के अलावा प्रदेश में भी किए गये सामाजिक कार्य, महासमुंद और बसना में पिछडऩे के कारण भी जानना चाहा। वहीं जिले में ट्राइबल का रूख भी जानने की कोशिश की। प्रारंभ में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई चर्चा मध्यान्ह 3 बजे तक चली।
सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्होंने दावेदारों तथा उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्कियों के साथ सामूहिक चर्चा की। बाद में बंद कमरे में बारी-बारी से एक-एक दावेदार से चर्चा की। किसी से 10 मिनट तो किसी से 15 मिनट उनकी चर्चा हुई। इसके पहले सभी ब्लॉकों में पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से चर्चा की ।
इससे पहले पर्यवेक्षक सुश्री रिटा चौधरी ने दावेदारों से दावेदारी के लिए आवेदन लिए थे। जबकि कल दावेदारों से चर्चा में उन्होंने उनका काम देखा और उन्हें अपनी फाइल खोलकर न्यूज पेपर की विभिन्न प्रकार जानकारी मांगी। दावेदारों ने कतरनें, फोटो व सामग्री दिखाई। फ ाइलें और बैग लेकर कुछ दावेदार पहुंचे थे और कुछ ने पहले से तैयारी कर उनसे मिलने पहुंचे थे।
उन्होंने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, अमरजीत चावला, मोहित ध्रुव, राजेश जैन, प्रवीण चंद्राकर,खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर मुंगू, पर्यटन मंडल के पूर्व सदस्य अंकित बागबाहरा, रवि निषाद, बसना से मंदाकिनी साहू, सरायपाली से अमृत पटेल, गोपीचंद तारक, सुरेंद्र ठाकुर और वर्तमान जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर से वन टू वन चर्चा की। एक और दावेदार भूमिका ध्रुव कल चर्चा में शामिल नहीं हो सकी। इस तरह कुल 14 दावेदार चर्चा में शामिल हुए।