‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 16 मार्च। सरगुजा जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी कमी है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब तपके के लोगों को शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
शासन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। लेकिन अस्पतालों में डॉक्टरों व उपकरणों सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। मजबूरन मरीजों को शासकीय अस्पताल के बजाए निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ता है।
गौरतलब है कि लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 डॉक्टर का सेटअप है, परंतु वर्तमान में तीन डॉक्टर ही सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा ड्रेसर, नेत्र रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सहित अन्य पदों पर नियुक्ति की ओर शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लैब में उपकरण और सामग्री उपलब्धता की कमी, बाहर जांच कराने मजबूर
लखनपुर विकासखंड के सुदूर अरुणाचल ग्राम ढोंडा केसरा निवासी विशेष आरक्षित जनजाति के बुधराम पिता क्षेरता (55 वर्ष) की अचानक तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने पर स्थानीय निवासी बिहारी लाल तिर्की ने अपने निजी वाहन से बुधराम को लखनपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा बाहर से टेस्ट करने बोला गया। जब विभिन्न प्रकार के टेस्ट निजी पैथोलॉजी लैब में 1500 रुपए का जांच कराया गया, किसी तरह बिल कम कराया गया।
मरीज को एंबुलेंस 108 की नहीं मिली सुविधा
लखनपुर क्षेत्र में मिले एंबुलेंस 108 वाहन की सेवा क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रही है। अधिकतर देखा गया है कि लखनपुर एंबुलेंस 108 में मरीजों को जिला अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर भेज दिया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
गरीब तपके के मरीजों को एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिल पाने पर निजी वाहन के माध्यम से रुपए खर्च करके लखनपुर अस्पताल लाने को परिजन मजबूर हो रहे हैं, जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना मरीज के परिजनों को करना पड़ रहा है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से महिलाओं को परेशानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिला डॉक्टर नहीं होने से महिलाएं अपने आप को असहज महसूस करती हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ पी प्रसाद से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी से अस्पताल जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी वरिष्ठ स्तर पर भेज दी गई है। क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने प्रयास किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मार्च। सूने मकान से चोरी के 2 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, सोने की बाली, 4 जोड़ी बिछिया, मोबाइल, बैग बरामद किया गया है। एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विश्वनन्द जायसवाल ने 11 मार्च को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मार्च को प्रार्थी के घर अन्नप्राशन कार्यक्रम था, जिसमें प्रार्थी के आस पड़ोस, रिश्तेदार सभी आये हुये थे। घर परिवार के सभी व्यक्ति घर के बाहर पंडाल में खाना खा रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही प्रार्थी एवं उसका परिवार उपर कमरे में गये तो आलमारी खुला हुआ था, एवं उसमें रखे झुमका, चांदी का चम्मच, कटोरी, 15 सोने का छुछिया, नगदी 38000/रुपये एवं जगदम्बा आभूषण का बिल एवं मोबाईल कुल किमती 70,000/रुपये नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी के घर में सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर दो अज्ञात युवक प्रार्थी के घर में घुसते हुये उपर वाले कमरे में जाते हुये दिखे एवं कुछ देर में दो अज्ञात लडक़े घर से नगदी एवं जेवरात चोरी करके थैला हाथ में लेकर जाते हुये दिख रहे हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी का अवलोकन कर आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही थी।
संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा अपना नाम विवेक प्रजापति, अनुराग पटेल दोनों निवासी अंबिकापुर का होना बताये।
घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान से चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर प्रार्थी के मकान से चोरी किया गया मशरूका 01 नग चांदी का कटोरी, 01 नग चांदी का चम्मच, 01 नग कान का सोने का बाली, 04 नग चांदी का बिछिया 01 नग मोबाइल, बैग, जेवर का बिल कुल किमती मशरुका लगभग 30 हजार रुपये बरामद किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपी का पता तलाश की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मार्च। दादा की हत्या के मामले में लुन्ड्रा पुलिस टीम ने आरोपी को चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। बैल बाँधने की बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी द्वारा र्इंट से गंभीर चोट कर हत्या की गई थी।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी हुमेश्वर निवासी नागम ने थाना लुन्ड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी का घर और लटीराम का घर अगल बगल में है। लटीराम के साथ उसका पोता दिनेश भी रहता है। दिनांक 14 मार्च की रात 9 बजे प्रार्थी अपने घर में था, उसी समय दिनेश के घर में झगड़ा विवाद हो रहा था।
प्रार्थी आवाज सुनकर दिनेश के घर जाकर देखा तो लटीराम अपने घर के सामने आंगन में मृत पड़ा था। मृतक लटीराम के सिर, दोनों कनपटी, चेहरा, पीठ व बदन में गंभीर चोट लगा था और खून निकल रहा था। तब प्रार्थी ने दिनेश से घटना के सम्बन्ध में पूछा तो दिनेश बताया कि रात 9 बजे रोड तरफ से घूमकर घर आया था, इसी दौरान दादा लटीराम दिनेश को बैल को क्यों नहीं बांधते हो कहकर डांड फटकार करने लगा तब दिनेश बोला कि बैल को बांध दिया हूँ हल्ला गुल्ला मत करों, खाना पीना खाकर सो जाओं इतना बोलने पर दादा लटीराम दिनेश को मार दिया, तब दिनेश गुस्से में आकर घर के पास रखे ईंट से लटीराम के चेहरा, दोनों कनपटी, सिर, पीठ बदन में कई बार गंभीर चोट कारित किया हैं जिससे लटीराम की मृत्यु हो गई है।
दिनेश नगेशिया ने ही अपने दादा लटीराम को ईंट से मारकर हत्या कर दिया है। घटना को आस पास के लोग देखे सुनें व घटना के बारे मे जानते हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनाम कर मृतक के शव का पी.एम. कराया गया। शव निरीक्षण, पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं परिजनों का कथन लेखकर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी दिनेश नगेशिया को पकडक़र हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दिनेश नगेसिया नागम कदमपारा थाना लुण्ड्रा का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मृतक द्वारा बैल नहीं बांधते कहते डाटने से नाराज होकर ईंट से मारकर गंभीर चोट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अम्बिकापुर, 16 मार्च। कई गांवों में निजी राजस्व भूमि पर लगाये गये यूकेलिप्टस (नीलगिरी) के पेड़ों को किसान काटकर निजी व्यक्तियों को बेच रहे हैं। नियमों के अनुसार, राजस्व भूमि पर ऐसे पेड़ों की कटाई के लिए उपमंडल दंण्डाधिकारी एसडीएम की पूर्व अनुमति के आवश्यक है। इस अनुमति के आधार पर वन विभाग द्वारा एनटीपीसी प्रणाली के माध्यम से परिवहन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया जाता है।
वन विभाग द्वारा यह जानकारी समय-समय पर टिम्बर एसोसिएशन एवं अन्य सार्वजनिक मंचों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित की गई है।एक बार फिर जनहित में जारी की जा रही है एनओसी से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से सम्पर्क करें।
अंबिकापुर,13 मार्च। माउंट लिट्रा जी के संस्थापक भारत सिंह सिसोदिया जिनका भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार विद्यालय में आगमन हुआ ,जहां स्कूल के फाउंडर मेंबर राजीव अग्रवाल,उत्तम सिंह सिसोदिया,के.पी दीक्षित,दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित, नितेश मेहता,प्रिंसिपल वर्षा अग्रवाल,श्रीवास्तव मैडम सहित अन्य ने श्री सिसोदिया को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
नीलू तिर्की ने सरगुजा जिले का प्रतिनिधित्व किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च। नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से आईआईटी भिलाई में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राज्य के 33 जिलों से चयनित 50 शिक्षकों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सरगुजा जिले के प्राथमिक शाला उरावपारा अंबिकापुर से नीलू तिर्की ने भी प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता प्रदान कर सरगुजा जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान आईआईटी के विषय विशेषज्ञों ने गणित, विज्ञान, जीवविज्ञान का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए विद्यार्थियों में किस प्रकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विषय में रोचकता, भौतिकी और रसायन की मूल अवधारणाओं की प्रकिया और व्यावहारिक ज्ञान किस प्रकार विकसित किया जाए। इस पर भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के आधुनिक लैब और नवीन उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला में भ्रमण कराते हुए विज्ञान की अवधारणाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत और रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों से रूबरू होकर सीखने सिखाने में नई तकनीक का उपयोग कर विद्यार्थियों को रोचक जानकारी के माध्यम से दैनिक जीवन में साइंस की उपयोगिता, नई स्किल्स सीखने, मल्टीडिसिप्लिनरी दृष्टिकोण और अध्यापन कौशल की नई-नई अवधारणाओं से रूबरू हुए।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक देते हुए व्यवहारिक प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि विद्यार्थियो के सम्रग विकास और विषयगत समझ में भी मदद मिलेगी।
महिला दिवस पर 50 महिलाओं ने अंगदान करने का लिया था संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च।रेडक्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया ने एक्स पर ट्वीट कर रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं उनकी टीम को महिला दिवस पर 50 महिलाओं के द्वारा अंगदान किये जाने को लेकर बधाई दी है।
8 मार्च को महिला दिवस के दिन सरगुजा संभाग की प्रख्यात समाज सेविका वंदना दत्ता के नेतृत्व में 50 महिलाओं ने अंगदान का संकल्प लिया था।
रेडक्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के को-ऑर्डिनेटर डॉ. अर्पण सिंह एवं आजीवन सदस्य आकांक्षा श्रीवास्तव के सहयोग से रक्तदान महादान- अंगदान जीवनदान अभियान से प्रेरित होकर अम्बिकापुर में 50 महिलाओं की प्रतिज्ञा जीवन की रक्षा करेगी।
रेडक्रॉस सोसायटी ने यह उल्लेख भी किया है कि महिलाओं का यह उल्लेखनीय योगदान महिला सशक्तीकरण के साथ ही मानवता के प्रति उनकी भावना को प्रदर्शित करता है। करीब 8 माह पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने भी अंगदान का संकल्प पत्र भरा था। रेडक्रॉंस सोसायटी ऑफ इंडिया की मानद अध्यक्ष भारत की महामहिम राष्ट्रपति होते हैं। आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के लिये किया गया यह ट्वीट निश्चय ही सरगुजा रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा लगातार किये जा रहे रचनात्मक कार्यो पर एक राष्टीय मुहर है। आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने इस प्रशंसा के लिये रेडक्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया है।
सरगुजा में 68 फिक्स पिकेट, 35 पेट्रोलिंग पार्टी, 7 बाज पेट्रोलिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 14 मार्च 2025 को होली (रंगोत्सव) का पर्व मनाया जाना है, होली त्योहार जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में काफी वृहद पैमाने पर मनाया जाता है, इस अवसर पर क़ानून व्यवस्था सहित शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्देशन मे होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यस्था बनाय रखने हेतु 04 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 80 निरीक्षक/उप निरीक्षक /सहायक उप निरीक्षक सहित कुल 400 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गये हैं, चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले मे कुल 68 फिक्स पिकेट, 35 पेट्रोलिंग पार्टी, महिलाओ की सुरक्षा हेतु विशेष महिला गस्ती दल लगातार शहर एवं आस पास के संवेदनशील छेत्रो मे पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करेगी, 07 बाज बाईक पेट्रोलिंग टीम भी शहर के अंदरूनी मार्गो मे भ्रमण कर आसामजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करेंगे, इसके साथ हि रक्षित निरीक्षक अम्बिकापुर के नेतृत्व मे रिजर्व बल भी सक्रिय रखा गया हैं एवं जिले के प्रमुख जलाशयों मे फिक्स पिकेट पुलिस टीम की तैनाती की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा होली पर्व के दौरान तीन सवारी वाहन चालकों पर, नाबालिगो द्वारा वाहन चलाने पर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए हैं साथ ही होली एवं बोर्ड परीक्षाओ के मद्देनजर बिना अनुमति डीजे साउंड सिस्टम लगाने एवं विवादित गाना/संगीत बजाने जाने पर विधिवत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर डीजे जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, सडक़ दुर्घटनाओ कों कम करने चौक चौराहो पर सख़्ती से चेकिंग करने के साथ साथ सडक़ दुर्घटनाओ के मामलो के मद्देनजर घायलों कों त्वरित आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था दिलाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को जिला अस्पताल मे सम्बंधित डॉक्टरो से समन्वय बनाये रखकर उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के जरिये सीसीटीवी कैमरो की मदद से भी चौक चौराहो पर नजर रखी जाएगी, होली पर्व के दौरान आमनागरिक सरगुजा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479193599 एवं डायल 112 के जरिये पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं, दर्ज शिकायतों पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायगी।
आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के क्रम मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों कों थाना/चौकी स्तर पर शांति शामिति की बैठक आयोजित कर समाज के सभी वर्गों से चर्चा कर होली पर्व के दौरान पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी परिसर मे स्थानीय निवासियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक मे समाज के सभी वर्गों से आए जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ नागरिको से होली पर्व के सम्बन्ध मे चर्चा किया गया, साथ ही नागरिको कों पुलिस प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बारे मे जानकारी दी गई, पुलिस टीम द्वारा बैठक मे आसामजिक तत्वों पर पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी गई, शांति समिति की बैठक मे थाना/चौकी प्रभारी सहित वरिष्ठ नागरिकगण, जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या मे आमनागरिक एवं थाना स्टाप मौजूद रहे।बैठक मे होली पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की गई है।दुकान संचालकों को व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने एवं नागरिकों कों यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।किसी प्रकार की क्षेत्र में घटना घटित होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु समझाईश दी गई है।आमजनों से अपील की गई है, कि किसी प्रकार का मुखौटा का उपयोग ना करें, तथा इसके अलावा किसी प्रकार का हुड़दंगबाजी नही करने की हिदायत दी गई है।ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग नहीं करने एवं किसी के ऊपर जबरन रंग नहीं लगाने की समझाईश दी गई है.होली पर्व में शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगी, वहीं चौक-चौराहों में पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे।हुड़दंगबाजी करने वाले आपराधिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, वहीं सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी।इसके अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजनों से अपने क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने हेतु कहा गया है, एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस की हरसंभव सहयोग करने की अपील की गई है।
परिजनों ने गलत इलाज करने का लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में एक बीमार महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है।
वाड्रफनगर के ग्राम भलुईझोर निवासी लक्ष्मनिया पति लोभावन (48) एक-दो दिनों से बीमार थी। उसके हाथ-पैर में दर्द हो रहा था। मंगलवार की सुबह गोवर्धनपुर का झोलाछाप चिकित्सक गांव में आया था। जब महिला के बच्चों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने झोला छाप चिकित्सक को अपने घर बुला लिया। बच्चों को उम्मीद थी कि उपचार से मां का स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।
झोला छाप चिकित्सक ने एक साथ तीन इंजेक्शन निकाले। एक इंजेक्शन लगाते ही महिला को उल्टियां होने लगी और देखते ही देखते महिला अचेत हो गई। बच्चों ने तत्काल गांव में रहने वाले रिश्तेदारों के माध्यम से महिला को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रात में ही महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने झोला छाप चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 मार्च। लखनपुर थाना क्षेत्र के गुमगरा कला में एक समूह के द्वारा संचालित र्इंट भट्टे पर भी अवैध रूप से कोयले का उपयोग बड़े मात्रा पर किया जा रहा है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमगराकला, गुमगरा खुर्द, कटकोना, परसोडीकला, बिनकरा, पूहपुटरा, आदि क्षेत्र में बाइकर गैंग के माध्यम से अमेरा खदान तथा रेहर खदान से अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर गमला ईंट भ_ा में इन दिनों बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हंै।
मिली जानकारी अनुसार स्व सहायता समूह के द्वारा ईंट भ_ा में बोरी में भरा हुआ कोयला प्राप्त हुआ जिसका उपयोग र्इंट भ_े में किया जा रहा है।
गुमगरा खुर्द के कई ईंट भ_ों का संचालन
गुमगराखुर्द में अवैध ईंट भ_ा का संचालन करने के साथ ही घरों में बड़ी मात्रा पर अवैध कोयले का भंडारण किया गया है। मिली जानकारी अनुसार गांव के अन्य जगहों पर भी बड़े मात्रा पर कोयला का अवैध भंडारण किया है ।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर यदि कड़ी कार्रवाई की जाए तो क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार संचालित हो रहा है साथ ही कोयला का भंडारण भी कई घरों में प्राप्त होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार से मंगलवार तक वूमेन्स सेल द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस का प्रारंभ संस्था के अध्यक्ष सह चेयरमेन प्रमेन्द्र तिवारी व सहा प्राध्यापको के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया और इस कार्यक्रम का संचालन जयमाला सिंह सहा. प्राध्यापक के निर्देशन में बी.एड. प्रशिक्षार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न नृत्य, नाटक, कविता, संगीत आदि प्रस्तुत किया गया।
इसी कड़ी में प्रथम दिवस की अतिथि अनिता मंदिलवार, व्याख्याता शा.उ. मा.वि. असोला व डॉ. श्वेता तिवारी आर.एम.ए. सी.एच.सी. लटोरी रही जिसमें अनिता मंदिलवार (सपना) लेखिका द्वारा प्रशिक्षार्थियों को लेखन और साहित्य की ओर प्रेरित किया और साथ कहा की अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने की कोई उम्र नहीं होती। डॉ. श्वेता तिवारी ने अपने वक्तव्य में महिलाओ को कैसे अपनी स्वास्थ्य की सुरक्षा करनी है उस ओर ध्यान आकर्षित किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ. ज्योति सिन्हा भूतपूर्व प्राचार्य शा. राजमोहनी देवी कन्या महा. वि. अम्बिकापुर अपने संदेश द्वारा यह बताया की महिला और पुरुष एक दूसरे के प्रतियोगी नहीं बल्कि एक दूसरे के सहयोगी हैं उन्हें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और महिलाओं को हमेशा आत्मनिर्भर बनना चाहिए, इसके साथ ही अर्जिता सिन्हा, डायरेक्टर कला संस्कृति संस्थान, अम्बिकापुर के द्वारा व्यासायिक शिक्षा के तहत छत्तीसगढ़ी ट्राइबल आर्ट की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
अंतिम दिवस शिवानी जायसवाल, एस.डी. एम. सूरजपुर ने प्रशासनिक क्षेत्र में किस तरह से महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और वह भी किस तरह से बढ़ सकते हैं उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित किया साथ ही श्रीमती मीना सिंह, नायब तहसीलदार, पिल्खा के द्वारा व्यापम परीक्षा में शामिल होने और सफलता प्राप्त करने का रास्ता बताया। सभी सहा. प्राध्यापको ने अपने अपने वक्तव्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनने और महिलाओं सम्मान करने की बात कही और सभी कार्यों की शुरूआत अपने परिवार, समाज और राष्ट्र से हो यह संदेश दिया तभी राष्ट्र का उत्थान किया जा सकता है इस प्रकार कार्यक्रम अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए समाप्त हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,12 मार्च। सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिवेशन का आयोजन जनपद कार्यालय परिसर में किया गया।
नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मोनिका पैंकरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मुख्य अतिथि के द्वारा माता सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जेण्डर एवं पोषण से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया एवं समूह की दीदियों को जागरूक किया गया, संकुल दीदियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दिया गया।
महिला किसानों एवं उद्यमी दीदीयों के द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं से अनुभव साझा किया गया। साथ ही 3 नवनिर्वाचित सरपंच एवं 37 पंच को श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव व छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की पूर्व सदस्य कांग्रेस नेत्री नीति सिंह देव ने बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी द्वारा मारे गए छापे को लोकतंत्र का मजाक बताया।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। जबसे उन्हें कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, केंद्र की बीजेपी सरकार उनके पीछे पड़ गई है।
उन्हें बदनाम करने के लिए ही इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। हम कांग्रेस पार्टी के लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसके खिलाफ हम आंदोलन करने के लिए सडक़ पर उतरेंगे और भारतीय जनता पार्टी के षडय़ंत्र को उजागर करेंगे।
माँ महामाया व समलाया मंडलों में गठन पर भाजपा की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च। अंबिकापुर नगर भाजपा के माँ महामाया व समलाया मंडलों में गठन को लेकर भाजपा की मह्त्वपूर्ण बैठक आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वस्पर्शी तथा सर्वसमावेशी संगठन की नींव ही भाजपा की पहचान है, अत: दोनों मंडलों के कार्यसमिति के गठन में इसका ध्यान रखना आवश्यक है।
भाजपा के संगठन में समाज के हर वर्ग को प्राथमिकता के साथ प्रतिनिधित्व देकर आगे बढ़ाने की नीति पर काम होता है। दोनों मंडलों में भाजपा की शानदार टीम का गठन हो मेरी शुभकामनाएँ।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि मंडल के गठन से पूर्व प्रत्येक बूथ व वार्डों में दौरा कर बैठक करने की आवश्यकता है ताकि संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं का नाम सामने आ सके, साथ ही कुछ नए लोगों को भी पार्टी संगठन से जोडऩे का भी प्रयास हो।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, वरिष्ठ नेता विद्यानंद मिश्रा, माँ महामाया मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी, समलाया मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, कर्ता राम गुप्ता, विकास पांडे, नकुल सोनकर, जनमेजय मिश्रा, श्वेता गुप्ता, नीलम रजवाड़े, विशाल गोस्वामी, जितेंद्र सोनी, रिंकू सिंह, रोचक गुप्ता, निरंजन राय, दीपक तोमर, अवधेश सोनकर, प्रेमा नंद तिग्गा, विकास गुप्ता, धनंजय मिश्रा, सर्वेश तिवारी, शानू कश्यप, शरद सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 मार्च। थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा व जनप्रतिनिधि नगरवासी के बीच होली में शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौहार्द से होली मनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
चौराहे में पेट्रोलिंग व्यवस्था, नशे पर रोकथाम व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर कार्रवाई करने के विषय में भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता नरेंद्र पांडे सचिन अग्रवाल, समीम खान सनी बंसल नुसरत अली हाशिम खान अजीत सिंह इमरान अंसारी मनोज कुमार जानिसार अख्तर अमित बारी शमशेर खान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर में इसमें बी.एड. के सभी प्रशिक्षार्थी, सभी सहा. प्राध्यापक एवं संस्था के अध्यक्ष सह चेयरमेन प्रमेन्द्र तिवारी के उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन 12 मार्च को किया गया।
सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे से भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाने के लिए प्रेरित किया गया। हमेशा हमें एक दूसरे का सहयोग एवं शांति के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।
अंबिकापुर, 12 मार्च। अंबिकापुर निवासी ब्लैक बेल्ट, 4थी डान, सह सरगुजा जिला कराटे संघ के सचिव अनिल बर्नवाल को कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ (संबद्ध - छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ) के द्वारा 10 मार्च को जी. डी. विप्र कॉलेज सभागार, बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य रेफरी कमिशन का चयन किया गया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर पूरे राज्य संघ एवं सभी जिला संघ के अध्यक्ष,सचिव समेत 98 पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें 46 राज्य एवं राष्ट्रीय रेफरी भी मौजूद थे।
अनिल बर्नवाल के राज्य कराटे संघ के रेफरी कमिशन के अध्यक्ष चयनित होने पर राज्य संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा, सचिव अविनाश सेठी एवं तकनीकी निदेशक तापस घोष ने बधाई दी।
एक दिन पहले ही नाना-नानी के घर आया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 11 मार्च। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिखी में मंगलवार सुबह सडक़ हादसे में 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक राजेश हरिजन पिता शिवनंदन ग्राम सुखरी, थाना मणिपुर का रहने वाला था और कल ही अपने नाना-नानी के घर रिखी आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मासूम सडक़ किनारे तगाड़ी में गिट्टी बीन रहा था, तभी वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 5023 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर आभास मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश चतुर्वेदी, आरक्षक देवेंद्र, विजय सिंह और वीरेंद्र मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी उदयपुर भेज दिया है।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजनों सहित आसपास में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 11 मार्च। लखनपुर थाना क्षेत्र से विगत दिनों चोरी हुई मोटरसाइकिल लावारिस हालत में उदयपुर थाना क्षेत्र के कोटमी में जंगल से पुलिस ने बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालमन सिंह ग्राम खोधला थाना उदयपुर निवासी 4 मार्च की रात्रि लगभग 11.30 बजे अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक क्रमांक सीजी 15 डीटी 2229 में शादी में शामिल होने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला बनखेतापारा आया हुआ था।
रवेश सिंह के घर के सामने खड़े उक्त मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद ही मोटरसाइकिल का पता नहीं चलने पर प्रार्थी के द्वारा 8 मार्च को लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया गया। लखनपुर पुलिस धारा 303(2)बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई थी।
इधर, 9 मार्च की दोपहर उदयपुर थाना क्षेत्र के कोटमी में जंगल में चोरी हुआ मोटरसाइकिल को उदयपुर और लखनपुर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। उक्त चोरी के मोटरसाइकिल के अगला पहिया नंबर प्लेट गायब था। लखनपुर पुलिस ने उक्त चोरी हुई मोटरसाइकिल को लखनपुर थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस ने लोगों से बचा हिरासत में लिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 मार्च। नगर में स्कूटी चोरी करते पकड़ाए आरोपी युवक के हाथ-पैरों को बांध कर बेदम पिटाई का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। जिस युवक को पीटा गया है, वह आदतन बदमाश है और पहले से उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। घटना गांधीनगर थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत गंगापुर के तुलसी चौक में मंगलवार को एक युवक अपने साथी के साथ पहुंचा और उसने स्कूटी का ताला तोडक़र स्कूटी चोरी की कोशिश की। इस बीच युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों को अपनी ओर आता देख उसका साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा।
युवक ने लोगों से हुज्जत की तो लोगों ने युवक के दोनों पैर एवं हाथों को बांध दिया और उसकी बीच चौक में बेदम पिटाई कर दी। मारपीट के बाद भी युवक लोगों को देख लेने की धमकी देता रहा।
सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने की वजह से युवक को ई-रिक्शा से हॉस्पिटल भेजा गया।
सीसीटीवी में स्कूटी चोरी करते आरोपी युवक कैद
तुलसी चौक में युवक एवं उसके साथी द्वारा स्कूटी चोरी करने के प्रयास करने का वीडियो भी सामने आया है। जिस युवक की पिटाई की गई, वह पुलिस लाइन निवासी चुटिया बताया गया है। युवक के खिलाफ चोरी के कई मामले पहले से भी दर्ज हैं और वह आदतन बदमाश बताया गया है। सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का मुलाहिजा कराया जा रहा है।
पहला सम्मेलन, विकास और समन्वय पर जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 11 मार्च। जनपद परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्पमालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश गुप्ता ने जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का
प्रयास करूंगा - अध्यक्ष
शपथ ग्रहण के बाद सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा, पूर्व में अध्यक्ष पद महिला आरक्षित होने के कारण मेरी पत्नी भोजवंती सिंह अध्यक्ष थीं, तब मैं पर्दे के पीछे रहकर कार्य कर रहा था। इस बार मुझे प्रत्यक्ष रूप से काम करने का अवसर मिला है, और मैं सभी के सहयोग से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
समन्वय बनाकर करेंगे क्षेत्र का विकास - उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि वह पिछले 15 वर्षों तक विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं और अब जनपद उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी जनता ने उन्हें सौंपी है। उन्होंने कहा,मैं अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता के साथ तालमेल बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।
विकास के लिए राजनीतिक भेदभाव आड़े नहीं आएगा
पत्रकारों ने जब यह सवाल किया कि केंद्र, राज्य और जिला पंचायत में भाजपा समर्थित सरकार होने के बावजूद तालमेल कैसे बनाया जाएगा, तो उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव ने स्पष्ट किया, पार्टियां अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है—समस्याओं का समाधान और विकास।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष भोजवंती सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लखनपुर, 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के आदेशानुसार,एसडीओपी (ग्रामीण) अम्बिकापुर मानक राम कश्यप के निर्देशन में थाना लखनपुर में आबकारी एक्ट के अंतर्गत जब्त शराब का नष्टीकरण की गई।
जब्त अंग्रेजी शराब 233. 280 लीटर, कुल महुआ शराब 25 लीटर व अंग्रेजी शराब 257.520 लीटर को न्यायालय से निर्णय उपरांत न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय/आदेशानुसार जब्त शराब मदिरा को नियमानुसार नष्टीकरण लखनपुर चीरघर के पास जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर उक्त अपराधों में जब्त शराब को गढ्ढा में शीशी तोड़वाकर दफन कर मिट्टी से दबाया गया, कार्यवाही की फोटो व वीडियोग्राफी करायी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 मार्च। महिला दिवस पर महिला कांग्रेस द्वारा नवनिर्वाचित महिला पार्षदों का सम्मान किया गया। महिलाओं के बीच नृत्य, गायन, कविता पाठ, वाद-विवाद सहित विविध प्रतियोगिता रखी गयी।
कांग्रेस भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा -महिलाएं घर गृहस्थी को व्यवस्थित करने के साथ समाज के कामों में भागीदारी निभाती हैं। हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।
उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी दी। इस दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मध्य नवनिर्वाचित महिला पार्षदो को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।
महिलाओं ने कराया निर्धन बालिका का विवाह
महिला कांग्रेस पदाधिकारियों और सदस्यों ने आर्थिक आभाव से जूझ रही एक कन्या का विवाह आपसी सहयोग से कराया। महिलाओं ने आपस में चंदा जमा के निर्धन बालिका के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग करने के साथ साथ साडिय़ां, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और श्रृंगार सामग्री प्रदान किया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 मार्च। अंबिकापुर नगर के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक मिश्रा ने कहा कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के बी टीम के रूप में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई कार्रवाई दुर्भावना पूर्वक है। पूरे देश में जो भारतीय जनता पार्टी का विरोध करता है उस नेता या पार्टी के पीछे ईडी को लगा दिया जाता है।
पूर्व मुख्यमंत्री के यहां मंतू राम पवार से संबंधित जो पेन ड्राइव मिला है या पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी के पुत्र अभिषेक सिंह के घोटाले की जो दस्तावेज मिले हैं, ईडी को उसकी भी जांच करनी चाहिए, तब जाकर लोगों को यह लगेगा की ईडी निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार है और पिछले 10 वर्षों में कभी किसी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के यहां या फिर उनके सहयोगी दलों के यहां या फिर उनके व्यापारी मित्रों के यहां कभी कार्रवाई नहीं होती। इससे यह प्रदर्शित होता है कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 11 मार्च। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार विकास मेला का आयोजन 11 से 22 मार्च को किया गया जा रहा है, पखवाड़े का आयोजन समस्त विकासखण्ड सहित मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को ने बताया कि जिले में 11 से 22 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा। सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को द्वारा परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश भजगावली, डॉ. वाईके किण्डो, डॉ. पुष्पेन्द्र राम, डॉ. श्रीकांत सिंह, श्री कम्बी राव, अर्चना पैकरा, अर्चना गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान के तहत जागरूकता हेतु योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरुकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल व प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत व सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपतियों में परिवार नियोजन की मांग है। इसे ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर टी संस्थापन पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भपात के लिए आई इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान कराई जाएगी। परिवार नियोजन के बढ़ावा देने हेतु स्वस्थ दम्पत्ति, खुशहाल दम्पत्ति, सास-बहु सम्मेलन तथा जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
परिवार विकास मिशन के मुख्य उद्देश्य: परिवार नियोजन सेवाओं तक पहुंच बढ़ाना, मिशन का मुख्य उद्देश्य है कि लोग परिवार नियोजन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और उन्हें विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध हों, गर्भनिरोधकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, मिशन गर्भनिरोधकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना, मिशन का उद्देश्य प्रजनन दर को कम करके जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना है, महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, परिवार नियोजन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करना भी मिशन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है, शिशु मृत्यु दर को कम करना: परिवार नियोजन से शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी मदद मिलती है, जनजाति क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना, मिशन जनजातीय क्षेत्रों में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता लाना।