‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 4 नवंबर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर जिला सरगुजा में रसायन शास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 28 -29 नवंबर को हुई। इस कांफ्रेंस का विषय इमर्जिंग ट्रेंड्स इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट है।
इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र लाकपाले , कुलपति, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। कॉन्फें्रस में मुख्य अतिथि प्रो. राजेंद्र लाकपाले कुलपति ने कहा कि शोध एवं अनुसंधान के प्रगति से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा। साथ ही साइंस एवं टेक्नोलॉजी के नए अविष्कार तथा नवाचार पर भी चर्चाएं हुई।
संस्था के प्राचार्य डॉ. एस के टोप्पो ने अतिथियों का स्वागत उदबोधन किए। इंटरनेशनल कॉन्फें्रस के संयोजक डॉ. रोहित कुमार बरगाह ने कॉन्फ्रेंस की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
साथ ही सभी अतिथियों ने एब्स्ट्रेक्ट बुक कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स का विमोचन किया। इस कॉन्फें्रस में पांच अंतरराष्ट्रीय स्पीकर प्रो सी ए वेलेंटाइन (नाइजीरिया) प्रो इलयोर बर्दिमुरोदोव ( उज़्बेकिस्तान ), प्रो धीरज सिंह चौहान ( सऊदी अरेबिया), डॉ श्रीकांत मंडा (ऑस्ट्रेलिया) ,प्रो काशिफ रहमानी अंसारी (चीन), और 16 राष्ट्रीय स्पीकर प्रो डब्लू बी गुरनूले(महाराष्ट्र), डॉ. प्रशांत तिवारी(बेंगलुरु) प्रो शैलेंद्र यादव (सतना मध्यप्रदेश) प्रो. प्रेम प्रकाश सोलंकी ( बीएचयू, उत्तर प्रदेश) डॉ श्वेता लिखितकर (जबलपुर,मध्य प्रदेश) प्रो एम एम रंगा ( राजस्थान) प्रो पुष्पेंद्र सिंह (लखनऊ)द डाकेश्वर वर्मा(राजनांदगांव) डॉ. प्रदीप जांगड़े ( दुर्ग) प्रो. हरिश रजक (बिलासपुर), प्रो रश्मि वर्मा (बिलासपुर) डॉ. अरुण कुमार कश्यप, (बिलासपुर), प्रो के एन सिंह, (बिलासपुर,) प्रो दी के परिहार,बिलासपुर, डॉ प्रशांत शर्मा अंबिकापुर, प्रो एस के श्रीवास्तव, आदि द्वारा अलग-अलग टैक्निकल सेशन में अपनी शोध पत्र की प्रस्तुति दिए।
इस कॉन्फें्रस में विषय विशेषज्ञ के रूप में वक्ता द्वारा शोध एवं विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई, जो छात्रों, शोधार्थी एवं प्राध्यापकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।
इस कॉन्फें्रस में अब तक 230 शोध पत्र आमंत्रित हुए हैं जिसे कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स आईएसबीएन एब्स्ट्रेक्ट बुक के रूप में प्रकाशित किया गया है। जिसका विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विकास कुमार एक्का, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर,प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो, , प्रो एस के श्रीवास्तव, डीन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा की उपस्थिति में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवॉर्ड,बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड, एवं सभी सहभागी प्राध्यापकों एवं शोधार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किए। महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के एमएससी विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए।
प्रो डब्लू, बी गुरनूले, प्रो शैलेंद्र यादव, प्रो सोलंकी, प्रो श्वेता लिखितकर, प्रो एस के श्रीवास्तव आदि अतिथियों द्वारा इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की सफलता की तारीफ एवं शुभकामना देते हुए भविष्य में इस तरह की और भी कॉन्फ्रेंस करने के प्रेरित किए। कॉन्फें्रस की सफलता संस्था के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो के मार्गदर्शन एवं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फें्रस के संयोजक डॉ रोहित कुमार बरगाह एवं प्रो बोधराम चौहान, डॉ प्रवीण कुमार साहू, प्रो सरिता देवी, प्रो शीला तिर्की , प्रो सुनील नाग,प्रो आदेश गुप्ता, आदि आयोजन समिति द्वारा इस कॉन्फें्रस को सुनियोजित तरीके से संपादित करने का श्रेय जाता है। यह कॉन्फें्रस महाविद्यालय के लिए गौरव एवं शोध के क्षेत्र में उपलब्धियां प्रदान करेगी।