सरगुजा

बरगद पेड़ घर के ऊपर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार
05-Jul-2025 10:04 PM
बरगद पेड़ घर के ऊपर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 जुलाई। सरगुजा जिले सहित लखनपुर विकासखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले-उफान पर है और जनजीवन पूरे तरीके से प्रभावित हो चुका है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बीच लखनपुर विकासखंड के वनांचल ग्राम बिनिया में पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू के पुश्तैनी कच्चे मकान में 4 व 5 जुलाई की दरमियानी रात लगभग 1.30 बजे विशालकाय बरगद पेड़ मकान के ऊपर गिर गया।

मकान के अंदर सो रहा ग्रामीण परिवार बाल बाल बच गए। विशाल काय बरगद पेड़ गिरने से मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है और लाखों रुपए की सामानों की क्षति हुई है।

 ग्रामीण परिवार स्थानीय लोगों की मदद से आ रहे मशीन से पेड़ों की कहानियों को काटकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

बारिश के इस मौसम में मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीण परिवार के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण परिवार द्वारा शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।


अन्य पोस्ट