सरगुजा

24 घंटे में 178 मिमी वर्षा का बना रिकॉर्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 जुलाई। दस घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश से अंबिकापुर तरबतर हो गया। शहर के कई वार्डों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। शहर के कुंडला सिटी में भी बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिला, यहां चार-चार फीट पानी भर गया था मकान और घर पानी में घिरे हुए नजर आए। 24 घंटे में 178 मिमी वर्षा होनी से जुलाई में अत्यधिक बारिश होने का नया रिकॉर्ड बन गया है।
मूसलाधार बारिश से सरगुजा के नदी-नाले उफान पर आ गए। खैरबार बाकी नदी में बरसों बाद बाढ़ आया, यहां आस-पास के कई एकड़ खेत डूबे गए। सोनपुर कला में भारी बारिश के कारण दो मकान ढह गए, परिवार के लोग बाल-बाल बचे।
कुंडला सिटी में ड्रेनेज की सुविधा नहीं होने से घरों में पानी घुस गया, कई कार भी पानी में डूबे हुए नजर आया। मठपारा से गुजरने वाली बरनर्ई पुलिया मे बाढ़ आ गया, यहां पुल के ऊपर से पानी ओवर फ्लो हो रहा था। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहर के हालत बिगड़ गए, अंबिकापुर शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी घुस जाने से कई घर जलमग्न हो गए।
शहर की सडक़ों में बाढ़ जैसे बने हालात बने हुए थे, घरों में खड़ी कार बारिश के पानी में आधी डूबी नजर आ रही थी। अंबिकापुर शहर में पानी निकासी किस जगह नहीं होने से शहर में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई,वही
नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज खरसिया नाका में पानी भर जाने से रास्ता क्लियर करवाते नजर आए।
शनिवार की रात 8 बजे से रविवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से अंबिकापुर शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। कई सडक़ों पर जल जमाव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर के कुंडला सिटी में इतना पानी भर गया है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
कुंडला सिटी में खड़ी कारें व बाइक जहां आधी से अधिक डूब गई हैं, वहीं घरों में पानी घुसने से लोग ऊपरी मंजिल पर रह रहे हैं। हालात को देखते हुए सांसद व महापौर सडक़ पर उतरकर जायजा लिया। बहरहाल अंबिकापुर में मूसलाधार बारिश जारी है।
मूसलाधार बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्ग, रिंग रोड के अलावा घुटरापारा, मठपारा, चोरकाकछार में पानी भरा हुआ है। सडक़ पर पानी जमा होने से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं घरों में पानी घुसने से लोग रात्रि जागरण करने व सामानों को सुरक्षित स्थानों में रखने को विवश हो गए।
सांसद-महापौर ने लिया जायजा
शहर में जगह-जगह जलजमाव होने की सूचना पर सांसद चिंतामणि महाराज व महापौर मंजूषा भगत ने शहर की स्थिति का जायजा लिया।भारत माता चौक पर पानी भरने के बाद वहां सांसद रास्ता क्लियर कराते नजर आए, जबकि महापौर ने कुंडला सिटी सहित अन्य स्थानों पर अपनी टीम के साथ जायजा लिया। कुंडला सिटी में जेसीबी से मिट्टी हटाकर पानी बाहर निकालने की कवायद जारी है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी के गांगेय क्षेत्र में लो प्रेशर बन रहा है, इस वजह से भारी बारिश हो रही है। सरगुजा संभाग में भी शनिवार की रात 8 बजे से सुबह 6.30 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। ऐसे में नदी-नाले जहां उफान पर आ गए हैं, वहीं शहर के निचले इलाके से लेकर पॉश एरिया भी जलमग्न हो गए हैं। दोपहर 12.30 बजे से मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है।
सोनपुर कला में दो मकान गिरे
रात भर लगातार बारिश होने से सोनपुर कला के कलाम पारा में लगभग 15 से 20 घर जलमग्न हो गए। इस भारी बारिश के बीच जाकिर हुसैन, बदरे आलम के कच्चे के दो मकान धराशाई हो गए। इसके अलावा मोहम्मद लुकमान और लाडले हसन के घर में पानी भर गया जिसके चलते खाद्य सामग्री,कपड़ा और दैनिक उपयोग का जो भी सामान था सब डूब गया और बर्बाद हो गया।
शहर का मास्टरप्लान नहीं बनने से यह नौबत आई-आलोक दुबे
अंबिकापुर नगर के कई वार्ड में बाढ़ जैसे हालात को लेकर भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने कहा कि अंबिकापुर निगम का नया मास्टरप्लान नहीं बनने के कारण ऐसा हुआ, यहां ड्रेनेज सिस्टम नाम की कोई चीज ही नहीं है जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। अभी बरसात का प्रारंभिक चरण है, आगे और भी भयावाहक स्थिति हो सकती है।