सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 जुलाई। शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी 28 मई को चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 मार्च को प्रार्थी की नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, तकनीकी सहायता के माध्यम से मामले में अग्रिम जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों अपहृता के बरामदगी एवं आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु जिला ठाणे मुंबई महाराष्ट्र रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले की पीडि़ता को आरोपी मोहन लकड़ा सिलसिला डांडपारा चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा के कब्जे से, जिला ठाणे मुंबई महाराष्ट्र से बरामद किया गया है।
महिला पुलिस अधिकारी को पीडि़ता ने बताया कि आरोपी मोहन लकड़ा पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया है।
प्रकरण सदर में धारा 65 (1), 69 बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4.6 जोडक़र मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।