सरगुजा

कृषि महाविद्यालय में धूमधाम से मना राजमोहिनी देवी का जन्मोत्सव
07-Jul-2025 10:34 PM
कृषि महाविद्यालय में धूमधाम से मना राजमोहिनी देवी का जन्मोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 जुलाई। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में 7 जुलाई को डॉ संतोष कुमार सिंहा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर की अध्यक्षता में पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पद्मा श्री माता राजमोहिनी देवी की प्रतिमा पर अधिष्ठाता महोदय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा पुष्प अर्पित किया गया । अधिष्ठाता  ने माता राजमोहिनी देवी को याद करते हुए सभी को उनके कर्मों से सीख लेने की प्रेरणा दि । इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट