सरगुजा

दोपहिया चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन बरामद
04-Jul-2025 10:49 PM
दोपहिया चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर 4 जुलाई। गांधीनगर पुलिस टीम ने चोरी के दो मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी, एवं पूर्व में लावारिस हालत में एक मोटरसायकल 2 वाहन बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी डॉ. अरुण कुमार सिंह निवासी भगवानपुर होटल माखन विहार के पास थाना गांधीनगर ने एक जुलाई को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जून को प्रार्थी अपने स्कूटी हौंडा एक्टिवा सीजी/15/सीपी /5866 को अपने घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर चला गया था, थोड़ी देर बाद घर के बाहर निकलकर देखा तो प्रार्थी का हौंडा एक्टिवा स्कूटी अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नहीं था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया हैं।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबूपारा निवासी संदीप यादव उक्त स्कूटी को चोरी किया है। पुलिस टीम के सतत प्रयास से संदेही संदीप यादव की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।

 आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार यादव  बाबूपारा अंबिकापुर का होना बताया। आरोपी ने प्रार्थी का स्कूटी मौके से चोरी करना स्वीकार किया।

 आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया एक स्कूटी बरामद किया गया है। आरोपी से अन्य मोटरसायकल चोरी के मामलों में हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर बताया कि 25 जून को गायत्री हॉस्पिटल के बाहर से एक अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/डीटी/6394 की चोरी कर उपयोग करने के दौरान खऱाब होने पर लावारिस हालत मे छोड़ देना बताया है, जिसे पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 3 जुलाई को सुभाषनगर से लावारिस हालत में जब्त किया गया था।


अन्य पोस्ट