सरगुजा

रेण नदी किनारे खेत की जुताई कर रहा ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा, चालक बाल-बाल बचा
06-Jul-2025 9:43 PM
रेण नदी किनारे खेत की जुताई कर रहा ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा, चालक बाल-बाल बचा

उदयपुर, 6 जुलाई। सरगुजा जिला के उदयपुर विकासखंड के ग्राम केदमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार को खेत की जुताई कर रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेण नदी किनारे गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक समय रहते कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम केदमा का ऐसनाथ यादव का ट्रैक्टर रेण नदी किनारे खेत में जुताई कर रहा था, तभी अचानक अनियंत्रण की स्थिति बनी और ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरा। चालक कूदकर सुरक्षित बाहर निकला।ट्रैक्टर निकालने के लिए देर शाम तक लोगों की कोशिश जारी रहा। गड्ढे की गहराई और भारी बारिश से हुई कीचड़ के कारण ट्रैक्टर निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचा है।


अन्य पोस्ट