सरगुजा

8 साल बाद मिला सम्मान, शहीद कृष्णनाथ किंडो की प्रतिमा का अनावरण
05-Jul-2025 10:01 PM
8 साल बाद मिला सम्मान, शहीद कृष्णनाथ किंडो की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 5 जुलाई। विधानसभा सीतापुर के काराबेल चौक में क्षेत्र को गौरवान्वित कराने वाले रजौटी मुड़ापारा निवासी अमर शहीद कृष्णनाथ किंडो की शहादत के 8 साल बाद मूर्ति स्थापित कर उनको सम्मान दिया गया।

शहीद कृष्णनाथ किंडो 2017 में नक्सली मुठभेड़ में शहादत को प्राप्त किए थे,उनका परिवार लगातार क्षेत्र में उनको सामान दिलाने का प्रयास कर रहा था। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने वह सम्मान शहीद को दिया।

आज काराबेल चौक में उनकी मूर्ति स्थापित कर चौक को शहीद कृष्णनाथ किंडो के नाम पर करने की घोषणा कर दी है। मूर्ति अनावरण के दौरान सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और शहीद की माता जी के साथ पूरा परिवार काफी भावुक नजर आया।

जब इस विषय पर विधायक से बात की तो उन्होंने बताया कि कृष्ण नाथ किंडो जी ने देश की सेवा करते हुए अपने जीवन को देश पर कुर्बान कर दिया, उनके इस बलिदान से हमारा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस करता है।

वहीं शहीद के परिवार जनों ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि काफी लंबा समय लगा किंतु सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी की वजह से शहीद को क्षेत्र में सम्मान मिला, आज हम बेहद खुश हैं।


अन्य पोस्ट