‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,23 दिसंबर। 18वें एनुअल कांफ्रेंस ऑफ छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन सीजीएपीकॉन-2025 के आयोजन मे चिकित्सा जगत में चार दशकों से अधिक समय तक नि:स्वार्थ सेवा देने वाले डॉ. जे. के. सिंह, एमडी (मेडिसिन), चेयरमैन एवं वरिष्ठ चिकित्सक, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, अंबिकापुर को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
डॉ. जेके सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलना सरगुजा के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि को लेकर मंगलवार को जीवन ज्योति हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता के दौरान जीवनदीप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी व मेडिसिन डॉ. जेके सिंह ने अपनी चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धि और वर्तमान समय में मानव जनित प्रमुख बीमारियां, कारण और निदान के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा में नवाचार के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा कि मरीज को हमारी वजह से कोई नुकसान नहीं होना चाहिए इस कारण हमने अस्पताल में धीरे-धीरे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई. स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्वालिटी से कभी कंप्रोमाइज नहीं किया।
डॉ. जेके सिंह ने कहा कि 42 साल पहले चिकित्सा सुविधा इतनी एडवांस नहीं हुई थी और स्वास्थ्य जागरूकता का अभाव भी था। आज स्वास्थ्य जागरूकता व एडवांस चिकित्सा पद्धति भी कई गुना बढ़ी है।
ज्ञात हो कि 42 वर्षों से अधिक के अपने समर्पित चिकित्सकीय अनुभव में डॉ. सिंह ने इंटरनल मेडिसिन के क्षेत्र में चिकित्सा उत्कृष्टता, नैतिक आचरण और करुणामय रोगी सेवा के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। वे उत्तरी छत्तीसगढ़ के सबसे सम्मानित चिकित्सकों में से एक माने जाते हैं।
डॉ. सिंह की प्रेरणादायक शैक्षणिक यात्रा गोरखपुर के समीप एक गाँव से प्रारंभ हुई। उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा मल्टीपरपज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, अंबिकापुर से प्राप्त की। इसके पश्चात पीएमटी उत्तीर्ण कर उन्होंने जबलपुर मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा ग्रहण की और वर्ष 1974 से 1983 के बीच एमडी (मेडिसिन) की उपाधि प्राप्त की।
वर्ष 1983 में उन्होंने अंबिका क्लिनिक से अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व में आगे चलकर एक विश्वसनीय सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित हुआ। आज जीवन ज्योति हॉस्पिटल, एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल है, जो नैतिक चिकित्सा पद्धति, उन्नत क्रिटिकल केयर और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे क्षेत्र में एक मानक स्थापित कर चुका है।
डॉ. सिंह आरएसएसडीआई, एपीआई तथा इंडियन एकेडमी ऑफ इकोकार्डियोग्राफी सहित कई प्रतिष्ठित राज्य एवं राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं। वे निरंतर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा सम्मेलनों में भाग लेकर नवीनतम शोध एवं चिकित्सा प्रगति से स्वयं को अद्यतन रखते हैं।
कोविड-19 महामारी के दौरान उनका नेतृत्व विशेष रूप से सराहनीय रहा, जब अस्पताल में न्यूनतम मृत्यु दर दर्ज की गई, जो उनकी चिकित्सकीय दक्षता और मानव जीवन के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
‘एक अच्छा इंसान बनना ही सबसे महत्वपूर्ण है’— इस जीवन मंत्र से प्रेरित होकर डॉ. जे. के. सिंह आज भी नई पीढ़ी के चिकित्सकों को प्रेरित कर रहे हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना रहे हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान जीवन ज्योति हॉस्पिटल की अनुभवी फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट लेप्रोस्कोपी सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ श्री आईवीएफ क्लिनिक की विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह ने अस्पताल में 12 दिसंबर को शुभारंभ हुए श्री आईवीएफ क्लिनिक के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान अस्पताल की डायरेक्टर संध्या सिंह, एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर आकाश सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।
समाज सेवा को लेकर वरिष्ठ पार्षद विजय सोनी भी हुए सम्मानित
समाज सेवा की बात जब आती है तो सरगुजा में एक बड़ा नाम वरिष्ठ पार्षद विजय सोनी का सामने आता है। लगातार और लंबे समय से उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कई काम किए जा रहे हैं। धार्मिक क्षेत्र की बात भी कर तो प्रतिवर्ष छठ महापर्व पर एक बड़ा आयोजन लोगों की आस्था को देखते हुए उनके द्वारा कराया जाता है, उनके इस सेवा को देखते हुए आज आयोजन के दौरान जीवन ज्योति हॉस्पिटल की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।