सरगुजा

केआर टेक्निकल कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, टॉपर्स ने रचा कीर्तिमान
05-Jul-2025 10:04 PM
केआर टेक्निकल कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, टॉपर्स ने रचा कीर्तिमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 जुलाई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी और बीसीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें के.आर. टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

बीकॉम अंतिम वर्ष में रुनम कुमारी ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीएससी बायोलॉजी समूह में किरण मानिकपुरी ने 75.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है, वहीं बीएससी गणित समूह में सत्या सिंह ने 63.27 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीसीए अंतिम वर्ष में मिराज आलम ने 65 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बीए अंतिम वर्ष में चंद्रमणि मिश्रा ने 66.11 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

महाविद्यालय की निदेशक डॉ. रीनू जैन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और महाविद्यालय में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था का साक्षात प्रमाण है। उन्होंने कहा कि छात्राएं और छात्र दोनों ही अपनी प्रतिभा से हर क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित कर रहे हैं, जो संस्था के लिए गर्व की बात है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, संकाय सदस्यों के समर्पण और संस्था की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब के.आर. टेक्निकल कॉलेज का स्थानांतरण हो चुका है और नया परिसर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के आगे, काली घाट मंदिर के पास, संजय नगर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में स्थित है। यह नवीन भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए अत्याधुनिक वातावरण प्रदान करता है।

सत्र 2025-26 के लिए के.आर. टेक्निकल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं तथा तत्पश्चात कॉलेज में संपर्क कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस वर्ष महाविद्यालय द्वारा जीरो एडमिशन फीस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्णत: निशुल्क है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।


अन्य पोस्ट