सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में छात्र परिषद चुनाव
07-Jul-2025 10:36 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में छात्र परिषद चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 जुलाई। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, संजयनगर, अंबिकापुर में छात्र परिषद् चुनाव का आयोजन किया गया। चुनाव प्रक्रिया विद्यार्थियों के नैतिक विकास में भी सहायक होती है। इससे वे ईमानदारी, निष्पक्षता, सहनशीलता तथा अनुशासन के वास्तविक अर्थ को समझ पाते हैं। हार या जीत से अधिक, वे सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोग का मूल्य जानने लगते हैं।

यह आयोजन विद्यालय के निर्देशकगण के. पी. दीक्षित, उत्तम सिंह सिसोदिया,भारत सिंह सिसोदिया,राजीव अग्रवाल,दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता की ही दूरदृष्टिता का जीवंत उदाहरण है।निदेशक मंडल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा -चुनाव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार है। इससे उनमें नेतृत्व, अनुशासन, आत्मविश्वास और उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है। चुनाव में भाग लेना उन्हें भविष्य का सजग, जागरूक एवं सशक्त नागरिक बनाता है। हम सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ देते हैं कि वे निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

मतदान कार्यक्रम प्रात: 9 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थी क्रमबद्ध रूप से आकर अपने नेता का चयन करने हेतु मतदान करने पहुँचे। इस चुनाव में कुल मतदान का प्रतिशत 81.49 प्रतिशत रहा, जो दर्शाता है कि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय द्वारा वरिष्ठ वर्ग के अध्यक्ष पद के लिए घोषित अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं - रीमा सिंह, साक्षी सिंह, सीमा सिंह, अमनदीप सिंह, शुभ जायसवाल।

जूनियर सेक्शन के अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थी-उपकार गुप्ता, कृष्णा पांडे, ऋषभ सिंह, सेजल मिश्रा सानवी सिंह, काव्या कैमुरी। वहीं वरिष्ठ वर्ग के उपाध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थी हैं-प्रिंस राजवाड़े, नैतिक अग्रवाल, नव्या अग्रवाल, अवर्षि गुप्ता, जूनियर सेक्शन के उपाध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थी-आरव श्रीवास्तव, शौर्य गुप्ता, आदर्श महाजन, श्रुति गोहे, काव्या,  तृषा सहाय, वेदिका गुप्ता, शिवाया जायसवाल बने।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने की। प्राचार्या ने कहा कि चुनाव विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व, ईमानदारी एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करने का उत्तम माध्यम हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि शर्मा, प्राची त्रिपाठी, संध्या एक्का, अर्चना कुजूर, आयुष अग्रवाल एवं निधि टोप्पो का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट