‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। नगर विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड-नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को महापौर मधुसूदन यादव ने वार्ड नं. 45 के जीवन कालोनी तथा अटल आवास 150 क्वाटर के पास अधोसंरचना पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत 10-10 लाख रुपए की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दोनों स्थानों में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर आलोक श्रोती, वर्षा सिन्हा, केवरा राय, डिलेश्वर साहू, दुरेन्द्र साहू, श्रुति लोकेश जैन, रवि सिन्हा, अमृता सिन्हा, सतीश साहू, सेवक उईके, शेखर यादव, शेखर लश्करे, खेमीन राजेश यादव, अतुल रायजादा, शरद सिन्हा, विजय राय, पंकज कुंजरेकर, सुमित भाटिया, आरती पवार, लाल मुनाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महापौर सहित अतिथियों ने आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं को सुपोषण कीट का वितरण कर नवजात शिशुओ का अन्नप्रासन कराया।
महापौर यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। जिससे सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज वार्ड नं. 45 के 150 क्वाटर अटल आवास के पास एवं जीवन कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। महापौर यादव ने कहा कि आज आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं को सुपोषण कीट का वितरण कर नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न कराया गया। इस अवसर पर उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।