छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
प्रदीप मेश्राम
चुनाव विशेष
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। राजनांदगांव लोकसभा की 8 सीटों में महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का गौरवशाली चुनावी इतिहास रहा है। पंडरिया से लेकर मोहला-मानपुर के विधानसभा सीटों में महिलाओं ने अवसर मिलते ही अपनी काबिलियत साबित की। संभवत: सूबे में राजनांदगांव एक ऐसा लोकसभा रहा है, जहां की आठों सीटों में महिलाओं ने जीत का परचम लहराकर विधानसभा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
चुनावी इतिहास पर नजर डाले तो अब तक हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने अपनी राजनीतिक छाप छोडक़र राजनीतिक पार्टियों को यह सोचने के लिए विवश कर दिया कि सियासत में महिलाएं अब पुरूषों से कमतर नहीं है। अविभाजित राजनांदगांव जिले की छह सीटों में महिलाओं को भी आगे बढऩे का भरपूर मौका मिला है। राजनांदगांव के सियासत में महिला प्रत्याशी जीतने में अब तक नाकामयाब रही है। भाजपा की तुलना में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों पर भरोसा किया। 2013 के चुनाव में अलका मुदलियार ने रमन सिंह के खिलाफ ताल ठोकी लेकिन वह जीत हासिल करने में असफल रही। पार्टी ने एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 2018 में स्व. करूणा शुक्ला को बेहतर प्रत्याशी मानते हुए पूर्व सीएम के खिलाफ फिर से मैदान में उतारा। कड़ी टक्कर देने के बावजूद शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा। राजनांदगांव एकमात्र ऐसी सीट रही, जहां राजनीतिक दलों से जुड़ी महिला प्रत्याशी विधायक बनने में पीछे रही।
मोहला-मानपुर विधानसभा में 2013 के विस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तेजकुंवर नेताम ने अपने महिला प्रतिद्वंदी भाजपा की कंचनमाला भुआर्य को मात देकर इस सीट से पहली महिला विधायक बनने का गौरव हासिल किया। खुज्जी विधानसभा में 2018 के विस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी छन्नी साहू ने इतिहास बदलते हुए इस सीट से पहली बार महिला विधायक के तौर पर विजयी हासिल की। उन्होंने भाजपा के हिरेन्द्र साहू को बड़े अंतर से परास्त किया था।
डोंगरगांव विस से खैरागढ़ राजघराने की बहू व पूर्व सांसद स्व. शिवेन्द्र बहादुर की पत्नी स्व. गीतादेवी दो बार विधायक चुनी गई। इसी तरह डोंगरगढ़ विधानसभा से 2013 में भाजपा की सरोजनी बंजारे ने कांग्रेस के थानेश्वर पटिला को मात दी। डोंगरगढ़ विधानसभा से चुने जाने वाली सरोजनी पहली विधायक बनी। खैरागढ़ राजघराने में भी महिलाओं को मौका मिला। जिसमें स्व. रश्मिदेवी सिंह दो बार विधायक रही। वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस विधायक के तौर पर यशोदा वर्मा का कब्जा है। वह दूसरी बार विधायक चुने जाने के लिए चुनावी मैदान में हैं।
कवर्धा विधानसभा से महिला विधायक के तौर पर स्व. रानी शशिप्रभा देवी ने भी जीत हासिल कर अपना लोहा मनवाया था। उधर 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आए पंडरिया विधानसभा में भी महिला को विधायक के रूप में जनता ने चुना। 2018 के विस चुनाव में कांग्रेस की ममता चंद्राकर विधायक चुनी गई।
भाजपा ने पहली बार पंडरिया विस से महिला प्रत्याशी के तौर पर भावना बोहरा को चुनाव मैदान में उतारा है। वैसे कवर्धा जिले में यह पहला मौका है, जब भाजपा ने महिला को विस चुनाव की टिकट दी है। कवर्धा जिले की दोनों सीट पर अब तक पुरूषों को ही भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था। पंडरिया विस सीट से भावना बोहरा के पास इतिहास बनाने का मौका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता सुरेश एच. लाल को एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के चुनाव संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए सुरेश एच. लाल को भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह का चुनाव अभिकर्ता नियुक्त किया गया है। वे भाजपा प्रत्याशी की ओर से उनके कार्यों का संपादन करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री लाल भाजपा के सीनियर नेताओं में शुमार हैं, वे पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके है और एक कानूनी विशेषज्ञ के रूप में उनकी अपनी अलग से ख्याति भी है। पार्टी के चुनाव में चुनाव अभिकर्ता संबंधी जिम्मेदारियों का उन्हें वर्षों पुराना अनुभव है। श्री लाल की इस नियुक्ति पर अनेक पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर शराब सेवन, तीन सवारी, नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, बिना कागजात के वाहन चालकों पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। रंगीन नंबर प्लेट वाहनों के 15 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न वाहनों के 12 प्रकरण, बीना नंबर प्लेट के 02 प्रकरणों और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 162 प्रकरणों में कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से वाहनों पर नंबर प्लेट में पद/नाम लिखे व रंगीन नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी, वाहनों का कागजात नहीं होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने हेतु आदेश दिया गया था, जिस पर 22 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस द्वारा रंगीन नंबर प्लेट की 04 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न के 2 प्रकरण एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा रंगीन नंबर प्लेट के 2 प्रकरण, बिना नंबर प्लेट के 1 प्रकरण एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के 6 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 1 प्रकरण, अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4 प्रकरण, थाना लालबाग पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के 1 प्रकरण, मोटर व्हीकल एक्ट के 11 प्रकरण, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 9 प्रकरण, रंगीन नंबर प्लेट के 9 प्रकरण और अन्य अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 16 प्रकरण, थाना सोमनी पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8 प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 12 प्रकरण, यातायात राजनांदगांव पुलिस द्वारा 120 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह 23 अक्टूबर को बागनदी पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 23 प्रकरण, थाना घुमका पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 05 प्रकरण, ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा रगीन नंबर प्लेट के 05 प्रकरण, ओपी चिखली पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 01 प्रकरण, रंगीन नंबर प्लेट के 02 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 07 प्रकरण, रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 10 प्रकरण, थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 01 प्रकरण, यातायात शाखा राजनांदगांव पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म के 02 प्रकारण, प्रेशर हॉर्न के 19 प्रकरण, रंगीन नंबर प्लेट के 65 प्रकरण, अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4 प्रकरणों पर कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईस दी गई।
बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ कैंप थाना क्षेत्रों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आकस्मिक भ्रमण किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा कैम्प के अद्र्धसैनिक बलों को चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं चेक पोस्ट के माध्यम से आने-जाने वाले सामग्रियों पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत दी।
मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कैंप बुढ़ानभाट कैम्प गोठा एवं थाना बकरकट्टा थाना क्षेत्र को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जरूरी संसाधनों के रखरखाव थाना व कैंप प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके बाद अंतर्राज्यीय सीमा में लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अंतर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो, की बारीकी से चेकिंग करने संबंधी हिदायत दिया गया। साथ ही थानों में भ्रमण कर थाना स्टॉफ व अन्य जवानों से मिलकर हालचाल जानकर बुनयादी सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं उत्साहवर्धन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने निर्देश दिया गया।
इधर 21 अक्टूबर को थाना छुईखदान, बकरकट्टा व पुलिस कैम्प बुढ़ानभाट और घोठा कैम्प का भ्रमण के दौरान थाना भवन व थाना परिसर के चारों तरफ भ्रमण कर रखरखाव व सफाई का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। थाना परिसर के चारो कोनो के मोर्चा पॉईट में तैनात जवानों से रात्रि सुरक्षा के दौरान प्रकाश व्यवस्था की पर्याप्तता के संबंध में जानकारी ली एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक परिवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान थाना में संधारित सभी रजिस्टर की अद्यतन स्थिति का अवलोकन कर सारे रिकॉर्ड अपटूडेट मेंटेन करने व रखने का निर्देश दिया गया।
विजयादशमी पर्व की दी शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। नवीन जिला केसीजी मेें पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा विजयादशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र के शस्त्रागार पर शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। नवीन जिला केसीजी में शांति नवीन व्यवस्था आपसी भाईचारा कायम रहे के लिए हवन कर ईश्वर से कामना किया गया। साथ ही जिले के समस्त पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन जिला केसीजी के न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर शस्त्रागार केसीजी में सुबह 10.30 बजे विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय द्वारा किया गया। शस्त्र पूजा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, ओपी जालबांधा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, थाना खैरागढ़ राजेश देवदास, थाना प्रभारी छुईखदान जितेन्द्र बंजारे, थाना प्रभारी ठेलकाडीह आलोक साहू तथा रक्षित केंद्र पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी शस्त्र पूजा में शामिल होकर किसी भी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आमजनों की हरसंभव मदद कर उनकी रक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई करने एवं जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प केसीजी पुलिस के द्वारा लिया गया।
साथ ही जिले में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बना रहे के लिए शांति हवन कर जिलेवासियों के खुशहाली की कामना करते विजयादशमी की समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी गई। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया तथा पूजित शस्त्रों से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप. पुलिस अधीक्षक एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी व रक्षित निरीक्षक द्वारा सभी मिलकर नवीन जिला केसीजी मेें प्रथम वर्ष हर्ष उल्लास के साथ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रक्षित केन्द्र अमलीपारा के शस्त्रागार में आयोजित किया गया है।
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के चुनाव अभियान की कमान संभाल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल शहर भाजपा के उत्तर व दक्षिण मंडलों के धुआंधार दौरे में व्यस्त है। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के उस आरोप को निराधार बताया जिसमें उन्होंने यह कहा है कि भाजपा ने किसानों पर अत्याचार किया है।
उन्होंने कहा कि यह सर्वव्यापी तथ्य है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार किसानों से कृषि ऋण पर 16 प्रतिशत तक का भारी ब्याज वसूलते थे। भाजपा के सत्ता में आते ही किसानों को बिना ब्याज के ऋण देने का क्रांतिकारी कदम उठाया गया था, जिसका परिणाम है कि अब किसानों को बिना ब्याज के ऋण मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अच्छा होता कांग्रेस प्रत्याशी छत्तीसगढ़ को कांग्रेस द्वारा पिछले चुनाव में किए गए 36 वायदों में से कितने वायदे कांग्रेस ने पूरे किये इसकी सच्चाई जनता की अदालत में बताते।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। केन्द्रीय गोड़वाना महासभा धमधागढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एमडी ठाकुर ने भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या पर गहरा दु:ख जताते आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि इस हत्या में मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रशाह मंडावी, सरजू टेकाम एवं गोविंद वालकों सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं, इसलिये इस हत्या को लेकर इंद्रशाह मंडावी सहित सभी पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों मानपुर में संपन्न सभा में सरजू टेकाम ने इंद्रशाह मंडावी की उपस्थिति में भाजपा नेताओं की हत्या कर देने का सार्वजनिक बयान दिया था। उसके बाद क्षेत्रीय नागरिकों ने इस बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जताते आंदोलन किया था। आंदोलन के दबाव के चलते पुलिस प्रशासन ने सरजू टेकाम पर एफआईआर तो दर्ज कर लिया, किन्तु राजनीतिक दबाव के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं की। वहीं मंच पर उपस्थित इंद्रशाह मंडावी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वे सब खुलेआम घुमकर समाज में जहर घोलने का काम करते रहे। मां दुर्गा की मूर्ति को भी खंडित किया गया, इसकी भी शिकायत की गई, किन्तु प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।
श्री ठाकुर ने कहा कि हत्या के पूर्व बिरजू तारम को अपनी हत्या होने का पूर्वाभास हो गया था, तब उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा भी मांगी थी, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है, किन्तु आश्चर्यजनक तथ्य है कि कुछ लोग आग लगाकर उस पर निरंतर पेट्रोल डालते रहे, परन्तु प्रशासन की निष्क्रियता अनेक संदेहों को जन्म दे रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्या के लिए सीधे-सीधे कांग्रेस के विधायक तथा वर्तमान में उस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रशाह मंडावी पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं, उन पर प्रशासन को तुरंत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही आदिवासी समाज सडक़ पर उतरने को बाध्य होगा। जिसकी जवाबदारी जिला एवं पुलिस प्रशासन की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा विजयादशमी पर्व पर विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर राजनांदगांव पुलिस लाईन शस्त्रागार में सुबह 10 बजे विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना एसपी मोहित गर्ग द्वारा किया गया। पूजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक तनुप्रिया एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड व रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। साथ ही किसी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आमजनों की रक्षा करने का संकल्प राजनांदगांव पुलिस द्वारा लिया गया। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त थाना व चौकी एवं कैम्पों में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारियों ने स्टाफ की मौजूदगी में शस्त्र पूजन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को गति देने में भाजपा मीडिया सेल की प्रारंभ से ही अहम भूमिका रहते आई है। मीडिया सेल में वर्षों तक जिला भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अशोक लोहिया विधानसभा, लोकसभा एवं स्थानीय निकायों के चुनावों में मीडिया सेल की कमान संभालते रहे हैं, किंतु पिछले कुछ वर्षों में व्यावसायिक व्यस्तता के चलते वे मीडिया सेल में अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे थे।
मीडिया सेल में उनकी कमी लगातार महसूस की जा रही थी, जब यह विषय भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने मीडिया सेल में अशोक लोहिया को फिर से जोडऩे की पहल की। वे श्री लोहिया से मिले और पुन: अपनी सेवायें पार्टी के मीडिया सेल को देने का आग्रह किया, जिसे लोहिया ने संहर्ष स्वीकार किया। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री लोहिया जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल व उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री लोहिया का भाजपा का गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। क्वांर नवरात्र के नवमीं अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग ने माता पताल भैरवी में कन्या भोज कराया। मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सपरिवार माता पताल भैरवी मंदिर पहुंचकर अपने हाथों से बच्चों को श्रद्धापूर्वक कन्या भोज कराया गया। उनके द्वारा अपने हाथ से भोजन परोसा गया।
भोजन के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी कन्याओं को अपने हाथ से उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शक्ति उपासना के इस पर्व पर कन्याओं का सम्मान सबसे बड़ी आराधना है। आज की कन्याएं शक्ति बनकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रही हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह सामाजिक संस्थाओं से मिलने अपने अभियान के बीच गत् दिनों उदयाचल प्रांगण में दस्तक दी। उन्होंने संस्था में कार्यरत सेवाभावी चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा विशिष्ठजनों से मेल-मुलाकात कर उनके कार्यों को सराहा और प्रोत्साहित किया।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह उदयाचल पहुंचे तो उनका वहां आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने उदयाचल की नई परियोजना का अवलोकन किया। भवन में घूमकर सेवा कार्यों को देखा।
स्थल पर चर्चा करते कहा कि उदयाचल अपने प्रारंभिक काल से ही शहर व पूरे छत्तीसगढ़ में सेवा का पर्याय रही हैं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी इनके सदस्यों ने अपना सेवाभाव प्रकट किया है। इस अवसर पर डॉ. पुखराज बाफना, बृजकिशोर सुरजन, उत्तमचंद बैद, धर्मेन्द्र जैन, अशोक मोदी, विजय अग्रवाल, हरीश सांखला, सुनील बरडिया, श्री रायचा, बालू भंसाली, भावेश बैद, ममता कोटडिय़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सामाजिक संस्थाओं से मांगा समर्थन मांगा
भाजपा उम्मीदवार डॉ. सिंह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात की एवं उन्हें माता दुर्गा पूजा की बधाईयॉ देते आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने कमल फूल छाप के बटन को दबाने का आग्रह किया। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह कंचनबाग स्थित कालीबाड़ी पहुंचकर बंगाली समाज के लोगों से भेंट-मुलाकात की। तत्पश्चात वे जलाराम भवन पहुंचे, जहां गुजराती समाज के लोगों से भेंट कर समर्थन मांगा। वहीं रामाधीन मार्ग स्थित परमहंस दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल में पहुंचकर मातारानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात् गंज लाईन स्थित दुर्गा उत्सव समिति के भंडारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. सिंह नवकार भवन गंज चौक पहुंचकर शांत.क्रांत संघ के लोगों से मिले। इसके पश्चात् गोकुल नगर स्थित इस्कॉन वाटिका पहुंचकर समर्थन मांगा, फिर परशुराम भवन में लोहार सुतार समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तत्पश्चात डॉ. सिंह जीई रोड़ स्थित सीजे पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के प्रचार अभियान को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कमान संभाल रखी है। वे प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान केन्द्र स्तरीय बैठक लेकर चुनावी चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान में ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से मेल-मुलाकात करते भाजपा के कमल फूल छाप पर बटन दबाने का आग्रह कर रहे हैं।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार गत् दिनों अभिषेक सिंह ग्राम मलपुरी पहुंचे तो जिला भाजपा उपाध्यक्ष की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद बूथ स्तरीय बैठक हुई। जिसमें ग्राम के अनेक कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश की घोषणा की। इनमें प्रमुख रूप से गुमान ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, योगेश रंगारी, रवि यादव, अजय यादव, तेजेश्वर निषाद तथा बाबूलाल चंद्राकर का नाम शामिल है। श्री सिंह ने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल फूल का दुपट्टा ओढ़ाकर इनका स्वागत किया।
रंग-गुलाल उड़ाते व डीजे की धुन में थिरके भक्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। क्वांर नवरात्र पर्व के दशमी पर्व पर मंगलवार को मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन जसगीतों के साथ शुरू हुआ। वहीं भक्तों द्वारा रंग-गुलाल उड़ाते व डीजे की धुन में थिरकते भी नजर आए।
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित करने के बाद से भक्तिमय माहौल बना रहा। हवन कार्यक्रम के पश्चात ज्योति कलश विसर्जन और मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम तक चल रहा। प्रतिमा विसर्जन के पश्चात देर शाम को शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण पुतले का दहन किया गया।
नवरात्र पर्व पर पूजा पंडालों में विविध कार्यक्रमों का और गरबा का आयोजन भी हुआ। इधर समितियों द्वारा नवरात्र पर्व के दौरान भंडारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया। वहीं हवन-पूजन के पश्चात नौ कन्या भोज समेत विभिन्न स्थानों में भंडारा का आयोजन भी किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान समितियों द्वारा डीजे की व्यवस्था भी गई थी, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तगण मां के जसगीतों में सराबोर रहे। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा डीजे की धुन पर विसर्जन के दौरान झूमते भी नजर आए।
विसर्जन कुंड में भक्तों का लगा रहा तांता
शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के समीप प्रतिमा विसर्जन के लिए कुंड का निर्माण किया गया, जहां शहर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूजा पंडालों के पदाधिकारी और भक्तों की भीड़ विसर्जन कुंड के समीप बनी रही। इसके अलावा माता का अंतिम दर्शन करने वाले भक्त भी विसर्जन कुंड के समीप पहुंचे हुए थे।
म्युनिसिपल हाईस्कूल में पवनदीप और अरूणिता ने बांधा समा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश से जुड़े विजयादशमी पर्व पर मंगलवार को शहर के आधा दर्जन समितियों ने आकर्षक आतिशबाजी के साथ विशालकाय रावण पुतले का दहन किया। लंका फतह करने से पहले भगवान श्रीराम ने सीता हरण करने वाले रावण का वध किया था। परंपरागत रूप से शहर में भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रावण का पुतला जलाया गया। अहंकार का प्रतीक माने गए रावण पुतले का दहन को देखने के लिए शहरभर के ज्यादातर मैदानों में लोगों की खचाखच मौजूदगी रही। वहीं रावण दहन से पूर्व समितियों द्वारा विविध आयोजन भी किए गए। तत्पश्चात कार्यक्रमों के अंत में रावण पुतले का दहन किया गया। स्टेट हाईस्कूल मैदान में राष्ट्रीय उत्सव समिति द्वारा रावण पुतले का दहन किया गया।
म्युनिसिपल हाईस्कूल के मैदान में छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा रावण दहन के बाद गीत-संगीत से सजी एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मशहूर पाश्र्व गायक-गायिका पवनदीप और अरूणिता की जोड़ी ने अपने सुमधुर आवाज से दर्शकों के बीच शमां बांधे रखा। म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का 16वां साल है। समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी के साथ आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इधर कमला कॉलेज मैदान में भी राजा दिग्विजय दास दशहरा उत्सव समिति द्वारा विशालकाय रावण वध का कार्यक्रम किया गया। 23 साल से जारी रावण दहन कार्यक्रम की एक अलग पहचान बन चुकी है। समिति के अध्यक्ष रूबी गरचा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण 10 बजे से पूर्व रावण दहन किया गया। वहीं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गोदना द्वारा प्रस्तुति दी गई। इधर गौरीनगर में भी भव्य रूप से रावण दहन किया गया। समिति के अध्यक्ष हफीज खान ने बताया कि परंपरागत रूप से रावण का पुतला जलाया गया। वहीं भव्य आतिशबाजी भी की गई।
आतिशबाजी नजारे को मोबाईल के कैमरे में कैद
मंगलवार को दशहरा पर्व पर शहर के अलग-अलग स्थानों में भव्य आतिशबाजी और रावण पुतला दहन को लोगों ने अपने मोबाईल में कैद किया। लोगों ने आसमान में हुए आतिशबाजी को मोबाइल के माध्यम से लोगों ने फोटो खींचा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया। आयोजन स्थल पर उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी और रावण पुतला दहन के नजारे को कुर्सी से उठकर और चेयर के ऊपर चढक़र आतिशबाजी और अन्य आयोजनों को मोबाइल में कैद करते नजर आए।
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। एक आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक आदतन आरोपी के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर 23 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषभ केमे 23 साल निवासी रामनगर वार्ड नं. 30 द्वारा राम नगर साहू किराना दुकान के पास चाकू लहराते आम लोगों को डरा-धमका रहा है।
मौके पर पुलिस स्टाफ भेजकर घेराबंदी कर आरोपी से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर अपराध कायम किया गया।
इसी तरह 22 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के सामने राजनांदगांव आम स्थान में रेड कार्रवाई कर आरोपी गणेश उर्फ गोलू राजपूत 34 वर्ष निवासी कृष्णा टाकिज के पास के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आबकारी एक्ट के तहत कायम किया गया।
पर्चा फेंककर आरएसएस-बीजेपी नेताओं को दी धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। मोहला-मानपुर जिले के सरखेड़ा के भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या की पूर्ण जिम्मेदारी लेते नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन ने एक बार फिर आरएसएस और भाजपा नेताओं को चुनावी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दी है। ऐसा नहीं करने पर नक्सलियों ने वोट मांगने के दौरान मौत की सजा देने का पर्चे के जरिये ऐलान किया है।
बीते दिनों भाजपा नेता के कथित नक्सल हत्या को लेकर रहस्य कायम था। मदनवाड़ा इलाके में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर हत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि फेंके पर्चे नक्सलियों के हैं अथवा नहीं, जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि पर्चे को देखकर पुलिस को कई तरह का संदेह है। आमतौर पर नक्सली लाल रंग की स्याही का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उक्त पर्चे में काले स्याही का उपयोग किया गया है। पर्चे में स्पष्ट तौर पर लिख दिया गया है कि भाजपा-आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोट मांगने पर मौत की सजा देने की चेतावनी दी है। लोगों से चुनाव बहिष्कार करने का भी पर्चे में उल्लेख है। इस बीच राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर नक्सल संगठन के पर्चे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा चुनाव के दौरान हुए इस वारदात ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। 300 से ज्यादा बूथों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त का दबाव पुलिस पर बढ़ गया है। भाजपा नेताओं ने इस हत्या को राजनीतिक रूप से उछाल दिया है। वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से एसपी को भी हटाने की मांग की है। बहरहाल औंधी से लेकर मानपुर के बीच नक्सलियों की आमदरफ्त होने से चुनाव में नक्सल उपद्रव की आशंका बढ़ गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन बजरंगपुर नवागांव, बापुटोला, मोतीपुर, रामनगर, भंवरमरा, महाराजपुर, भोथीपर नया पुराना में जनसंपर्क करते जनता से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षीय डॉ. रमन सिंह के कुशासित कार्यकाल में किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ जिस प्रकार से अत्याचार और अन्याय किए, उसे जनता देखी है और अत्याचार की पराकाष्ठा तो तब हो गई थी, जब डॉ. रमन सिंह अपने स्वयं के विधानसभा सहित जिले के स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राहियों को शौचालय की राशि 12 हजार मिलने थे, उसे योजना के विपरीत जनता को न दिलवाकर उस राशि का सीधा गबन करने का काम अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किया। यहां तक जनता को राशि न दिलवाकर सरपंचों को भी अपने इस साजिश का हिस्सा बनाकर सरपंचों को भ्रष्टचारी कहलवाकर पंचायतीराज व्यवस्था को बदनाम करने का काम किया है।
कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 01 बजरंगपुर नवागांव, वार्ड 02 दिवानटोला, चंदन नगर, वार्ड 03 अम्बेडकर चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, वार्ड 08 गणेश पारा, सतनामी पारा, शीतला पारा, चौकी पारा, गौतम चौक, रामनगर में विराजी मां आदिशक्ति की प्रतिमाओं में पूजा अर्चना करते वार्ड के नागरिकों से चर्चा कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय नेता व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह अपने चुनावी दौरे में शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित गरबा पंडालों में शिरकत की। गरबा में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान नागरिकों, माता-बहनों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह सबसे पहले नंदई में आयोजित गरबा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। तत्पश्चात जीई रोड़ स्थित कच्छ गुर्जर समाज के आयोजन में पहुंचे। इस दौरान में समाज के लोगों से मुलाकात की तथा दुर्गा पूजा की बधाई दी। इसके बाद रेवाडीह स्थित एक होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात् डॉ. सिंह रायल किड्स स्कूल लालबाग पहुंचे। इसके बाद अन्य आयोजनों में पहुंचे। इधर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह जलाराम मंदिर में आयोजित गरबा पंडाल में भी पहुंचे। गरबा कार्यक्रम का श्री सिंह ने लुत्फ उठाया।
नागरिकों से की मतदान करने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक निर्वाचन प्रेक्षक एम. मल्लिकार्जुन नायक एवं निर्वाचन प्रेक्षक मुकेश कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर, व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वीप गार्डन का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक ने स्वीप गार्डन में मैं मतदान अवश्य करूंगा..... बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की। कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वीप गार्डन में जनसामान्य को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदान के उद्देश्य, महत्व, लोकतंत्र के संबंध में पूरी जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही स्वीप गार्डन में सेल्फी जोन भी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत पूरे जिले में कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी रश्मि सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी स्वीप गार्डन में मैं मतदान अवश्य करूंगा... बोर्ड में हस्ताक्षर कर जनसामान्य से मतदान करने की अपील की।
स्ट्रांग रूम और थानों का भी लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। एसपी मोहित गर्ग द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। पुलिस कप्तान द्वारा शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल डोंगरगढ़ के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। साथ ही गैंदाटोला थाना एवं कल्लूबंजारी बार्डर पहुंचकर जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को एसपी मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा श. डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल डोंगरगढ़ में स्थित स्ट्रांग रूम का लिया गया जायजा। भ्रमण के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु ग्राम कल्लूबंजारी बॉर्डर का भ्रमण किया गया और बॉर्डर सिलिंग का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने गैंदाटोला थाना पहुंचकर थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ से रूबरू हुए। उन्होंने थाना बिल्डिंग, बैरक, शस्त्रागार, मालखाना, मोर्चा आदि का किया निरीक्षण किया। साथ ही जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने एवं आपराधिक गतिविधियों के साथ नक्सल आसूचना संकलन करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलेभर में एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट जुआ सट्टा एक्ट, आम्र्स एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरणों में कार्रवाई, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी व अन्य लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग कुल 441 मतदाता होम वोटिंग करेंगे। डोंगरगढ़ विधानसभा में 115, राजनांदगांव विधानसभा में 149, डोंगरगांव विधानसभा में 97 तथा खुज्जी विधानसभा में 80 योग्यजन मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है। जिनके द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन बजरंगपुर नवागांव, बापुटोला, मोतीपुर, रामनगर, भंवरमरा, महाराजपुर, भोथीपर नया पुराना में जनसंपर्क करते जनता से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षीय डॉ. रमन सिंह के कुशासित कार्यकाल में किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ जिस प्रकार से अत्याचार और अन्याय किए, उसे जनता देखी है और अत्याचार की पराकाष्ठा तो तब हो गई थी, जब डॉ. रमन सिंह अपने स्वयं के विधानसभा सहित जिले के स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राहियों को शौचालय की राशि 12 हजार मिलने थे, उसे योजना के विपरीत जनता को न दिलवाकर उस राशि का सीधा गबन करने का काम अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किया। यहां तक जनता को राशि न दिलवाकर सरपंचों को भी अपने इस साजिश का हिस्सा बनाकर सरपंचों को भ्रष्टचारी कहलवाकर पंचायतीराज व्यवस्था को बदनाम करने का काम किया है।
कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 01 बजरंगपुर नवागांव, वार्ड 02 दिवानटोला, चंदन नगर, वार्ड 03 अम्बेडकर चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, वार्ड 08 गणेश पारा, सतनामी पारा, शीतला पारा, चौकी पारा, गौतम चौक, रामनगर में विराजी मां आदिशक्ति की प्रतिमाओं में पूजा अर्चना करते वार्ड के नागरिकों से चर्चा कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। जिले में गांजा तस्कर और सप्लायर पर पुलिस ने शिकंजा कसा। साथ ही गांजा और बिक्री रकम जब्त किया। साईबर सेल और लालबाग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 5 किग्रा गांजा, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में साईबर सेल और थाना लालबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 20 अक्टूबर को रेड कार्रवाई में ओडिशा और दुर्ग के तीन गांजा तस्कर जिबरधन, धनेश कुमार और धीरज कुमार को 5 किग्रा गांजा, मोटर साइकिल और 1.5 लाख रुपए बिक्री रकम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर चौक पेंड्री के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, शराब सेवन, तीन सवारी और बिना कागजात वाहनों पर कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। कार्रवाई अभियान के अंतर्गत 91 वाहनों से 27 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, निरीक्षक कौशलेश देवांगन एवं यातायात टीम द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर शहर के मुख्य चौक-चौराहों में लगातार वाहन चेंकिंग की कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग कार्रवाई के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 91 वाहन चालकों विरूद्व मो.व्ही. एक्ट की कार्रवाई कर 27 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। जिसमें 19 वाहन चालकों पर नंबर प्लेट में नंबर न लिखा होना या स्पष्ट नंबर न लिखा होना, 04 वाहनों में प्रेशर हार्न एवं 2 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी, वाहनों का कागजात नहीं होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मो. व्ही. एक्ट तहत कार्रवाई किया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इसी तरह 21 अक्टूबर को अभियान के तहत प्रेशर हॉर्न वाहनों के 36 प्रकरण, नंबर प्लेट में पद नाम लिखे व रंगीन नंबर प्लेट वाहनों के 19 प्रकरण एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 01 प्रकरण में कार्रवाई की। 21 अक्टूबर को बसंतपुर पुलिस द्वरा रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 01 प्रकरण, छुरिया पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, चिचोला पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 10 प्रकरण, यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा प्रेशर हॉर्न के 20 प्रकरण एवं रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण में वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई।
3 पूर्व में और फरार 7 आरोपी भी पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। नवरात्र पर्व के बीच धर्मनगरी डोंगरगढ़ के रेल्वे स्टेशन के पास इडली दुकान में जूठा प्लेट फेंकने की बात को लेकर हुए विवाद और हत्या के मामले में डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने फरार एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो घटना के समय से फरार चल रहे थे।
उक्त मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 4 चाकू और एक ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर की सुबह करीब 7.50 बजे डोंगरगढ़ क रेल्वे स्टेशन रोड अन्ना इडली दुकान में आरोपीगण एवं आहत सोहेल रजक के बीच इडली खाने के विवाद पर लड़ाई-झगड़ा होने पर आहत सोहेल अपने साथी मृतक अक्षय लारोकर के साथ था। जिनसे विवाद बढक़र मारपीट व लड़ाई-झगड़ा में तब्दील हो गया। आरोपी एक राय होकर मृतक एवं आहत को धारदार एवं एवं हाथ-मुक्का व ईंट से मारपीट कर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिए। पुलिस ने ऋषभ लारोकर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउत्रे अपनी टीम एवं थाना डोंगरगढ़ स्टाफ के साथ लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
विवेचना के दौरान 20 अक्टूबर को आरोपी राबिन साईमन, शेख आलम एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, जो ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में निरूद्ध है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश किया जा रहा था, जिसे 22 अक्टूबर को फरार अन्य आरोपी कौशलेन्द्र उर्फ कस्तु, पोषण रामटेके उर्फ गगन रामटेके उर्फ गगन मेश्राम, निखिल रामटेके, मो. सोहेल सोलंकी उर्फ राजा उर्फ सोहेल मिर्जा, शशांक उके व भास्कर खान सभी निवासी राजनांदगांव एवं एक नाबालिग से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायालय द्वारा ज्यु. रिमांड पर जेल भेजा है।