राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। पैतृक संपत्ति को बेचने के नाम पर माता-पिता से वाद-विवाद करने वाले पुत्र को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। जांच के दौरान विवाद करने से गिरफ्तार कर ईश्तगासा पेश किया गया। अपराध की आशंका व अप्रिय घटना को रोकने के लिए 170/126, 135(3) बीएनएसएस के लिए पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को ग्राम छुरियाडोंगरी से शिकायतकत्र्तां के शिकायत पर संज्ञान लिया गया। शिकायत जांच के दौरान अनावेदक द्वारा अपने ही माता-पिता को पैतृक संपत्ति जमीन को बेचकर शराब पीने हेतु पैसों की मांग कर रहा था, मना करने पर शराब के नशे में वाद-विवाद कर गाली-गलौज करने से व संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका होने से अनावेदक के गिरफ्तारी की कोई विकल्प नहीं होने से अनावेदक भूषण यादव 33 साल निवासी ग्राम छुरियाडोंगरी धारा-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा-126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तागासा तैयार न्यायालय में भारी से भारी राशि से दंडित करने हेतु पेश किया है।


