50 हजार की लूट करने रूम में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। सोमनी स्थित टेडेसरा के पीएस स्टील कंपनी के मजदूरों के रूम में एक मजदूर की सड़ी-गली लाश मिलने और उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि मृतक मजदूर को उसके ही साथियों ने रुपए लूटने की नियत से उसकी हत्या की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना में 63 वर्षीय प्रार्थी राममुहरत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टेडेसरा के पीएस स्टील कंपनी में गत् 8-10 वर्ष से काम कर रहा है। उसके नीचे 20-25 लेबर काम करते हैं। उसमें एक धर्मेन्दर 37 साल निवासी रोहुवा सतभरिया उप्र भी है, जो कंपनी के लेबर क्वाटर नं. 5 में रहता है और कंपनी में हेल्परी का काम करता था। 30 मई को धर्मेन्दर ड्यूटी किया और 31 मई को कंपनी में अवकाश रहता है, एक जून को धर्मेन्दर काम पर नहीं आया, तब धर्मेन्दर के बाजू में रहने वाले धर्मेन्द्र सुंदरे से पूछा तो बताया कि 31 मई को करीबन 7 बजे मैं देखा था, उसके बाद नहीं देखा। उसके कमरे के दरवाजा में ताला लगा है, फिर धर्मेन्दर 2 और 3 जून को ड्यूटी में नहीं आने व मोबाइल संपर्क करना नहीं चाहा, उसका मोबाइल बंद था, फिर 4 जून की सुबह उसके कमरे तरफ गया, ताला लगा था और दुर्गंध आने लगा। कमरे से दुर्गंध आने पर सोमनी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कमरे का ताला तोडक़र दरवाजा खोले, कमरे के अंदर धर्मेन्दर पड़ा है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई में लिया गया। मौके पर एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड एवं फोटोग्राफर को घटनास्थल पर बुलाकर बारीकी से निरीक्षण एवं मृतक के शव का पीएम के लिए भेजा गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मृतक के साथ में काम करने वाले मजदूर व ठेकेदार राममुहरत सिंह के कथन से मृतक की हत्या प्रियांशु थापा, धर्मेन्द्र सुंदरे, हीरामन यादव द्वारा करना पाए जाने से आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 103, 311, 331, 3(5) बीएनएस का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर मामले के आरोपी प्रियांशु थापा को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ करने पर बताया कि 31 मई को तीनों कंपनी में काम पर नहीं गए। सुबह 9 बजे तीनों हीरामन की मोटर साइकिल से धर्मेन्द्र सुंदरे के पैर में आए चोंट का ईलाज कराने मनकी गए, लौटकर तीनों ग्राम सांकरा पहुंचकर मजदूर साथी ओमप्रकाश व महावीर के घर खाना खाकर शाम करीब 5.30 बजे सभी वेतन लेने ठेकेदार राममुहरत से मोबाइल से बात कर वेतन देने कहा, किन्तु ठेकेदार बाहर होने से अगले दिन देने की बात बोलने पर हीरामन ठेकेदार को 500 रुपए की आवश्यकता है, कहने पर ठेकेदार द्वारा हीरामन को गार्ड मेहतर साहू से 500 रुपए लेने कहने पर मोबाइल फोन से गार्ड ठेकेदार से बात कराकर फोन-पे के माध्यम से पास के चौधरी जनरल स्टोर व चाय दुकान के माध्यम से हीरामन 500 रुपए नगद प्राप्त किया।