‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। शक्ति केंद्र क्रमांक 3 दक्षिण मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 27 एवं 28 के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वार्ड के नागरिकों ने 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को एक संगोष्ठी कर मनाया।
संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन बोर्ड छग शासन अध्यक्ष नीलू शर्मा व अध्यक्षता शक्ति केंद्र प्रभारी योगेश बागड़ी ने की। दोनों वार्ड के पार्षद राजेश जैन व झनित नादान सेन की सक्रियता से वार्डवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते योगेश बागड़ी ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते अहसास कराया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय सोच के कारण ही आज हम सभी दुनिया की इस सबसे बड़ी राजनीति पार्टी के सदस्य हैं।
मुख्य अतिथि नीलू शर्मा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के संघर्षों का स्मरण दिलाते वार्डवासियों को सारगर्भित संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने उनकी सोच का क्रियान्वयन जिस सफलता से किया है, उसे आगे भविष्य में भी हमें करते रहने का संकल्प लेना होगा।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भोला मिश्रेकर ने भी जनसंघ के पुराने दिनों को याद करते कार्यकर्ताओं के संघर्ष का स्मरण किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान कार्यक्रम के तहत भोलाराम साहू एवं मंजू यादव का सम्मान भी किया।
शक्ति केंद्र के संयोजक दामू भूतड़ा, मंडल महामंत्री हकीम खान एवं पूर्व पार्षद नादान सेन ने कार्यक्रम में दोनों ही वार्डों के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में डॉ. मिथिलेश चौधरी, गोवर्धन खंडेलवाल, विष्णु अग्रवाल, राजेश बिसने, महेश सोनी, राहुल अग्रवाल, भावेश शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज बनाफर, उमेश मिश्रा, संतोष साकुरे, कंचन साकुरे, नेहा जोशी, ईश्वरी ठाकुर, भुनेश्वर देवांगन, अमित चौरसिया, हेमंत यादव, जुगल शर्मा, संदीप सोनी, अभिषेक सेन, रघु शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन राजू बाफ ना ने किया ।