‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित संगठन सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला अध्यक्षों के चयन हेतु एआईसीसी से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा को जिम्मेदारी दी गई है। सप्रा के साथ पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक संदीप साहू एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर सह पर्यवेक्षक के रूप में रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि श्री सप्रा 5 तारीख को राजनांदगांव में रात्रि विश्राम कर 6 से 9 अक्टूबर तक जिला कांग्रेस अंतर्गत विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी,जिला, जनपद, नगर पालिक, नगर पंचायत पदाधिकारियों युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडल सहित कांग्रेस के अनुसांगिक संगठनों की बैठक लेंगे।
6 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे सर्किट हाउस में प्रेस कान्फ्रेंस कर जिला कांग्रेस ग्रामीण व शाम 5 बजे से शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनादगांव अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेसजनों, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित अनुसांहगक संगठनों की बैठक लेंगे।
7 अक्टूबर को श्री सप्रा प्रात: 11.30 बजे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की बैठक लेंगे। पश्चात वे 4.30 बजे डोंगरगांव विधानसभा में कांग्रेसजनों की बैठक कांग्रेस भवन में रायशुमारी करेंगे। 8 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की बैठक खैरागढ़ में लेकर रायशुमारी करेंगे । 9 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे खुज्जी विधानसभा की बैठक छुरिया साहू भवन में लेकर रायशुमारी कर अपरान्ह 4.30 बजे डोंगरगढ़ विधानसभा की बम्लेश्वरी मंदिर हाल में बैठक लेंगे। 10 अक्टूबर को राजनांदगांव में सामाजिक संगठनों, बार एसोशिएसन, व्यापारी संगठनों, प्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों से रायशुमारी करेंगे।