राजनांदगांव
अध्यक्ष राजपूत जिले के हस्तशिल्पियों से हुई रूबरू
30-Dec-2025 6:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत जिले के प्रवास पर रही। इस दौरान वे जिले के हस्तशिल्पियों से रूबरू हुई और उनसे हस्तशिल्प से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने डोंगरगढ़ एवं बोरतलाव में हस्तशिल्पियों से भेंट किया और शिल्पियों को अधिक विपणन करने हेतु प्रोत्साहित किया। शालिनी राजपूत ने अधिकारियों को शिल्पियों को नियमानुसार वन विभाग से रियायती दर पर बांस एवं लकड़ी उपलब्ध कराने तथा उन्नत प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संध्या तिवारी, मिनी पाण्डे, आयुषी पाण्डेय, प्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड राजनांदगांव-दुर्ग सीएस केहरि, सहायक ग्रेड-3 राकेश देवांगन सहित अन्य कर्मचारी एवं हस्तशिल्पकार उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


