राजनांदगांव

नए साल में खलल और कानून को ठेंगा दिखाने वालों के संग सख्ती से निपटेगी पुलिस
30-Dec-2025 6:36 PM
नए साल में खलल और कानून को ठेंगा दिखाने वालों के संग सख्ती से निपटेगी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
नववर्ष के आगाज की खुशी में खलल पैदा करने और कानून को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की व्यापक तैयारी की है। पिकनिक स्पॉट, धार्मिक स्थलों और अन्य मनोरंजक जगहों पर जवानों को तैनात किया जाएगा।
 

पुलिस ने ऐसे ठिकानों के लिए 600 से ज्यादा जवानों को मुस्तैद रखने की तैयारी कर ली है। एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी राहुल देव शर्मा संयुक्त रूप से जिलेभर के मनोरंजक स्थलों की सूची लेकर  अपने मातहत अफसरों और जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालने के लिए दायित्व सौंपेंगे। नए साल के जश्न में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। कुछ जगहों पर पुलिस ने आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। विशेषकर पर्यटन स्थल और मंदिरों में शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 94792-46435 और पुलिस कंट्रोल रूम का 94791-92199 मोबाइल नंबर जारी किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस का फोकस शहर के बाहरी और अंदरूनी इलाकों में ज्यादा रहेगा। 3 पहिया वाहन चलाए जाने पर सीधी चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नाबालिकों को पकड़े जाने की स्थिति मेंं परिजनों को थाना तलब किया जाएगा। बाहरी क्षेत्रों में  शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी जांच पड़ताल की जाएगी। तेज रफ्तार वाहन पर नजर रखने के लिए इंटरसेप्टर व्हीकल को हाईवे में जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पेट्रोलिंग वाहन भी अलग-अलग इलाकों में गश्त करेंगे।

बताया जा रहा है कि नववर्ष पर शराब का कारोबार चरम पर रहता है। शराब दुकानों में जमकर खरीदी होती है। इसके बाद सडक़ों में नववर्ष के मौके में हादसे होते हैं। कई ऐसे हादसे होते हैं, जिसमें परिवार के युवा बेमौत मारे जाते हैं। हर साल नववर्ष के खास मौके पर कुछ परिवारों को जिंदगीभर के लिए बेटे व रिश्तेदारों को खोने का दर्द रहता है। इस बीच पुलिस ने समूचे जिले में 31 दिसंबर की रात और नववर्ष के पहले दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

मुख्य सडक़ों में वाहनों की जांच पड़ताल के बाद शहर में दाखिले की अनुमति होगी। पर्यटन स्थलों में उत्पाती लोगों से निपटने के लिए भी पुलिस को मुस्तैद रखा जाएगा। बहरहाल इस साल पुलिस ने नववर्ष पर उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पूरा ध्यान लगाया है। साथ ही हादसों को रोकने की दिशा में भी पुलिस ने जगह-जगह जांच प्वाईंट तैयार किया है।


अन्य पोस्ट