राजनांदगांव

बंधक बनाकर और ऑनलाइन लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
24-Jul-2025 4:52 PM
बंधक बनाकर और ऑनलाइन लूट करने वाले  2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुराना ढाबा के पास कार टिकाकर बनाया था बंधक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जुलाई। जबर्दस्ती बंधक बनाकर मारपीट और डरा-धमका कर नगदी रकम व ऑनलाइन से लूट करने वाले 5 आरोपियों में से 2 आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। वहीं तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल को भी जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अप्रैल 2025 को वे अपने 3 साथियों के साथ अपने ग्राम बरगाही जा रहा था। पुराना ढ़ाबा के बालक संप्रेक्षण गृह के पास पीछे से नीला रंग के कार से पुरूषोत्तम साहू उर्फ जादू, नितिन साह, राहुल सिंग, आदित्य एवं दादा आए और प्रार्थी के आगे बीच रास्ते में कार को अड़ा दिया। रास्ता रोककर गाड़ी से नीचे उताकर मारपीट और गाली-गलौज कर रहे थे। सभी को कार में जबर्दस्ती डालकर एबीस फैक्ट्री के आगे एक मकान में ले गए, जहां वे सभी लोगों को कमरे अंदर रखकर रातभर सभी से मारपीट और गाली-गलौज किया।

प्रार्थी के पास रखे नगदी 4 हजार रुपए लूट लिया और पैसा की मांग करने लगे। सुबह करीब 7.30 बजे प्रार्थी व उसके अन्य साथी मौका देखकर अपना मोबाइल व गाड़ी की चाबी लेकर वहां से भागे और दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया। प्रार्थी को जान का खतरा था, इसलिए सभी लोग प्रार्थी के बड़ी मां के यहां भाठापारा चले गए। 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रार्थी की मां ने फोन कर बताया कि दो लोग स्कूटी से आए थे और अपना नाम पुरूषोत्तम और नितिन साहू बताया, जो तुम्हारे बेटे तरूण कहां है, बोलकर पूछने लगे। उन लोगों ने कहा कि तुमने तरूण को घर के अंदर छुपाया है, उसे बाहर निकालो।

उन्होंने बताया कि मुझे तरूण से पैसा लेना है। मैं तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा कहा, जिसे मेरे मां डरकर पड़ोसी साजिद सिद्धीकी को बुलाया और पूरी घटना को बताया, जिसे वे लोग मेरी मां से गाली-गलौज करने लगे और बोले कि मुझे 20 हजार रुपए अभी चाहिए, नहीं तो तुम्हारे दोनों बेटों का मर्डर कर दूंगा। मां द्वारा डर से पड़ोसी से ऑनलाइन 20 हजार रुपए आरोपी के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर किया, फिर वे लोग चल गए।

लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में 23 जुलाई को मुखबिर सूचना व सायबर सेल से प्राप्त टॉवर लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपी नितिन साहू और राहुल राजपूत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया, जो अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त  2 नग मोबाइल को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध करना पाए जाने से 23 जुलाई को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। प्रकरण के अन्य 3 फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट