राजनांदगांव

समस्या आने पर सामंजस्य बनाकर करें समाधान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार को जल विभाग के अधिकारियों एवं वाल्वमेन की बैठक लेकर पेयजल सप्लाई के लिए व्यवस्था में सुधार करने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई महत्वपूर्ण विषय है। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जल विभाग का पूरा अमला सामंजस्य बनाकर कार्य करे।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पेयजल सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। गर्मी में एनीकट में पानी की कमी तथा कुछ वार्डों में अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी नहीं आने संबंधी समस्या थी, लेकिन वर्तमान में वर्षा ऋतु में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद हम शहर में समुचित पेयजल सप्लाई नहीं कर पा रहे है। ऐसी परिस्थिति का आत्म अवलोकन करें हम सबकी लापरवाही से आज ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सामंजस्य बनाकर समस्या का समाधान करना है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने वाल्वमेनों से कहा कि टंकी पूरा भरने के पश्चात ही वाल्व चालू करें, किसी के कहने पर वाल्व से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वाल्व खोलने के पश्चात पाईप लाइन लिकेज, कम पानी आने, पानी नहीं आने आदि का अपने-अपने क्षेत्र में जांच करेंगे और संबंधित अधिकारी को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि कई वाल्वमेन की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा कम चुड़ी खोला जाता है या बिना टंकी भरे पानी सप्लाई बंद कर दी जाती है। इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। वाल्व में निर्धारित चुड़ी से अधिक न खोले और न ही कम चुड़ी खोले। टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोलना है। जिससे पूरे प्रेशर से सभी क्षेत्रों में पानी सप्लाई हो सके।
संपर्क कर एक साथ खोले वाल्व
आयुक्त ने कहा कि पानी सप्लाई के समय दूसरे टंकी के वाल्वमेन से सम्पर्क कर एक साथ ही वाल्व खोले। जिससे पर्याप्त प्रेशर में पानी सप्लाई हो सके। उन्होंने कौन-कौन सी टंकिया पूरी नहीं भर पा रही है तथा क्या परेशानी आ रही है, वाल्वमेनों से जानकारी ली। ट्रांसपोर्ट नगर, नवागांव, लखोली दीनदयाल नगर की टंकी पूरी नहीं भरने की जानकारी देने पर जल विभाग के अधिकारियों से टंकीवार चर्चा की। उन्होंने कहा कि टंकी भरने के समय सभी टंकी क्षेत्र के वाल्वमेन आपस में पूरी भरने की जानकारी रखे, भरने के पश्चात ही सप्लाई करें, जिस क्षेत्र की टंकिया भरने के वाल्व आपस में जुड़े हैं, वहां आपसी सामंजस्य से कार्य कर सप्लाई करें।
बाढ़ से निपटने रखे व्यापक व्यवस्था
आयुक्त विश्वकर्मा ने अधिकारियों से कहा कि सभी उप अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के टंकियों की जानकारी रखें और किसी भी प्रकार की समस्या पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने प्लांट में सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट संवेदनशील स्थल है, वहॉ बिना अनुमति के कोई भी अन्य व्यक्ति प्रवेश न करें, इसका ध्यान रखा जाए। इसके अलावा इंटकवेल की समय-समय पर सफाई करें, पंप, पेनल बोर्ड आदि दुरूस्त रखे, बरसात को देखते बाढ़ से निपटने व्यापक व्यवस्था रखे।
लापरवाही से धूमिल हुई निगम की छवि
आयुक्त ने क्लोरिंग, एलम ब्लीचिंग आदि आवश्यक सामाग्री के भंडारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एलम भंडारण में लापरवाही हुई है। जिसके कारण नगर निगम की छवि धूमिल हुई है, आगे ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। सभी सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखे, अमृत मिशन की एजेंसी द्वारा प्लांट में किए जा रहे कार्यों की सत्त मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि नदी से पानी लेने, फिल्टर करने एवं टंकी भरने से लेकर घरों में पानी सप्लाई तक हमारी जवाबदारी है, इसमें सबको महती भूमिका निभानी है।
जानकारी नहीं होने पर हुआ था मुश्किल - सुनील
जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू ने कहा कि टंकी समय पर नहीं भरने के कारण कम प्रेशर की शिकायत प्राप्त होती है, टंकी भरने के पश्चात ही पानी सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर मुझे एवं उस क्षेत्र के पार्षद को जरूर अवगत कराएं। वर्तमान में जो स्थिति निर्मित हुई थी। जिसकी जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को बताना मुश्किल हो गया था।
कुछ दिनों से आई है परेशानी - आलोक
मोहारा के पार्षद आलोक श्रोती ने कहा कि कुछ दिनों से जो परेशानी आई है, उसमें जो भी समस्या है उसका हम सबको मिलकर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट में लाईट बंद होने की समस्या भी आती है, कई बार लंबे समय तक लाईट बंद हो जाता है। जिसके कारण पेयजल सप्लाई में बाधा उत्पन्न होती है, इसके लिए विद्युत मंडल से चर्चा कर समाधान निकाले। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेेके, प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उप अभियंता अनूप पाण्डे, फिटर सोमनाथ, जल विभाग के लिपिक तुषार शुक्ला सहित वालवमेन उपस्थित थे।