राजनांदगांव

जीवनदीप समिति गठन में भी भाजपा सरकार फेल - रूपेश
25-Jul-2025 4:43 PM
जीवनदीप समिति गठन में भी भाजपा सरकार फेल - रूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की निष्क्रियता को रेखांकित करते  कहा कि भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था का ग्रहण स्वास्थ सुविधा पर भी पड़ा हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के प्रभार जिला में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों, सेवाभावी व्यक्तित्वों की सहभागिता वाली जीवनदीप समिति का गठन भी भाजपा की सरकार नहीं कर पाई है।
श्री दुबे ने कहा कि जीवनदीप समिति का गठन नहीं होने से अस्पतालों की व्यवस्था एवं संचालन में बदहाली का आलम है। आम जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद जिस प्रकार से निम्न स्तरीय एवं अमानक दवाई, ऑपरेशन सामग्रियां सप्लाई का खुलासा हो रहा है। जिससे मरीजों की जान पर बात आ गई है।

 दवा कारोबारी सीधे तौर पर सरकार पर कमीशन के लिए ब्रांडेड कंपनी से दवाई क्रय ना कर लोकल कंपनी से क्रय करने का आरोप लगाते हैं, वह अति चिंतनीय विषय है। अब तक निम्न स्तर के सामग्रियां सप्लाई करने वालों पर कोई कार्रवाई छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार करने में असक्षम है, जो बदहाली को व्यापक बना दी है। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की बदहाली बद से बदतर है। यहां सीटी स्कैन मशीन और एमआरआई के अभाव के चलते आम जनता को निजी सेंटरों पर जांच करने को बेबस कर दिया गया है और ऐसे गंभीर मुद्दे पर भी सत्ताधारी नेतृत्वकर्ता मौन साधे बैठे हैं।
 


अन्य पोस्ट