राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बीते दिनों नेशनल हाईवे में आर्थिक चक्काजाम के दौरान प्रधानमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर भाजपा ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते बुधवार को राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेताओं ने डोंगरगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ जिन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया, उन सबके खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस पार्टी का ना कोई नीति है, ना कोई सिद्धांत है, ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता बेलगाम हो जाते हैं और अपने शीर्ष नेता को खुश व चाटुकारिता करने अपनी मर्यादा लांघ जाते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसे मर्यादाविहीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए एवं तत्काल उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। भाजपा नेताओं ने कड़े शब्दों में कांग्रेसियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान मोनू बहादुर सिंह, गोलू सूर्यवंशी, प्रखर श्रीवास्तव, रवि सिंह, बलवंत साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।