राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से श्रद्धालु अयोध्या रामलला दर्शन के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने अयोध्या के लिए रवाना हो रही रामलला अयोध्या दर्शन विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि धर्मजीत सिंह तखतपुर, धरमलाल कौशिक बिल्हा एवं सुशांत शुक्ला बेलतरा शामिल थे।
नीलू ने इस पहल को छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का निरंतर प्रयास है कि राज्य के श्रद्धालुओं को धार्मिक धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाए। यह विशेष ट्रेन उसी प्रयास का एक हिस्सा है। यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन का अवसर प्रदान करेगी। इस दौरान स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह एवं श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते कहा कि यह ट्रेन न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि राज्य के पर्यटन विकास को भी गति देगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की इस पहल से धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और प्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी।