राजनांदगांव

निगम ने ममता नगर क्षेत्र से हटाया अवैध कब्जा
24-Jul-2025 5:25 PM
निगम ने ममता नगर क्षेत्र से हटाया अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सुगम आवागमन के लिए जिला, निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम सुनियोजित अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। टीम द्वारा दुकान का सामान अंदर रखने, अतिरिक्त लगे शेड हटाने समझाईश दी जा रही है। समझाईश उपरांत नहीं हटाने पर संयुक्त टीम हटाने की कार्रवाई कर रही है। बुधवार को अतिक्रमण दस्ता आम्बेडकर चौक से ममता नगर अंडरब्रिज तक अभियान चलाकर ठेला व गुमटी हटाया गया तथा अतिरिक्त लगे शेड, सीढ़ी व चबूतरा जेसीबी से तोड़ा गया।
अभियान में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा तथा तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव स्वयं अतिक्रमण दस्ता के साथ जाकर लोगो से सामान दुकान के अंदर रखने तथा अतिक्रमण हटाने समझाईश दे रहे है। उनके द्वारा गत् सप्ताह आम्बेडर चौक से ममता नगर रोड में जाकर अतिक्रणम हटाने सामान दुकान के अंदर रखने समझाईश दी गई थी। समझाईस उपरांत भी स्वयं से नहीं हटाने पर आम्बेडकर चौक से ममता नगर अण्डरब्रिज तक अतिक्रणम हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता व अतिक्रमण प्रभारी दीपक खाण्डे, पुलिस विभाग से टीआई तथा निगम व यातायात का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट