राजनांदगांव

जमुना देवी अग्रहरि का निधन
24-Jul-2025 11:27 PM
जमुना देवी अग्रहरि का निधन

राजनांदगांव, 24 जुलाई। शहर के प्रतिष्ठित कालीचरण परिवार हमालपारा निवासी जमुना देवी अग्रहरि ध.प. स्व. कालीचरण गुप्ता का 23 जुलाई को देवलोक गमन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 4.30 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे श्यामचरण अग्रहरि, श्याम सुन्दर अग्रहरि की माता और प्रवीण अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, प्रशांत अग्रहरि, आकाश अग्रहरि, विकास अग्रहरि, राहुल अग्रहरि की दादी थी। उनकी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक सहित समाज के लोगों की उपस्स्थिति रही, जिन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
 


अन्य पोस्ट