राजनांदगांव

खाद-डीएपी की कालाबाजारी से भाजपा व्यापारियों ने मचाया लूट-छन्नी
25-Jul-2025 4:39 PM
खाद-डीएपी की कालाबाजारी से भाजपा व्यापारियों ने मचाया लूट-छन्नी

किसानों का दुख-दर्द सुनने के बजाय कुंभकरणीय नींद में है सीएम और सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जुलाई। जिले में खेती के सीजन में खाद और डीएपी की किल्लत को लेकर खुज्जी की पूर्व कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने कालाबाजारी के लिए भाजपा के व्यापारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराय है। उनका आरोप है कि सरकार के शह पर अफसर और भाजपा नेताओं की सांठगांठ से कालाबाजारी चरम पर है।

खाद और डीएपी की कीमत सरकारी दर से तीन गुना अधिक है। ऐसे में कई किसान खेती के लिए खाद और डीएपी के लिए भटक रहे हैं। शुक्रवार को सांसद संतोष पांडे के निवास ज्ञापन देने पहुंची पूर्व विधायक छन्नी ने कहा कि किसानों का दुख-दर्द सुनने के बजाय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद संतोष पांडे कुंभकरणीय नींद में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी गोदाम में भाजपा समर्थित व्यापारियों के खाद और डीएपी रखे गए हैं। साफ तौर पर यह साबित करता है कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन की ऐसे व्यापारियों को खुली छूट मिली हुई है।

उन्होंने कहा कि किसानों के हित को लेकर सत्ता में आई भाजपा ने कालाबाजारी को बढ़ावा दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर व्यापारी खुलेआम कालाबाजारी में मस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1300 रुपए की डीएसपी की कीमत बाजार में कालाबाजारी के चलते 2 हजार तक पहुंच गई है। इसी तरह 267 रुपए के खाद का भाव कालाबाजारी से 800 रुपए तक पहुंच गया है।

पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के राज में किसान त्रस्त है। उनके क्षेत्र की स्थिति काफी खराब हो चली है। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगले 7 दिन के अंदर खाद और डीएपी का संकट खत्म नहीं होने पर वृहद स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। सांसद की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि प्रखर वैष्णव ने पूर्व विधायक के ज्ञापन को प्राप्त किया। 

बताया जा रहा है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में स्थिति काफी बिगड़ रही है। किसानों के हित में पूर्व विधायक ने आज ज्ञापन देते हुए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन, कांग्रेस नेता राहुल तिवारी समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

जेवर गिरवी रखने मजबूर किसान, मंत्री रजवाड़े के कुर्सी में रोपाई करने पर ली चुटकी

पूर्व विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कालाबाजारी के कारण उसके क्षेत्र के कल्लूबंजारी के रहने वाले एक किसान जेवर गिरवी रखकर खाद लेने मजबूर हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगे रासायनिक खाद और डीएपी को खरीदने के लिए किसान कर्ज लेने पर विवश हैं। ऐसे में विष्णुदेव साय सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब मे कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा कुर्सी में बैठकर रोपा लगाते चुटकी लेते कहा कि मिट्टी में कुर्सी लगाने से फंसने का खतरा रहता है। कुर्सी फंसी थी या नहीं  इस पर मंत्री सही जवाब दे पाएंगे।


अन्य पोस्ट